आजमगढ़: सिने तारिका और पूर्व सांसद शबाना आजमी रविवार को अपने गृह नगर आजमगढ़ में थीं। जेएनयू मामले पर बोलते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि ये अचानक हुआ। इस पर सरकार की पहले से निगाह थी। बस सही समय का इंतजार था। उन्होंने कन्हैया कुमार को इनोसेंट बताया और सरकार के उठाए कदम की आलोचना की। इस मामले शबाना ने मीडिया को भी घेरा। साथ ही अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'नीरजा' के बारे में भी बातें की।
कार्यक्रम में और क्या
-शबाना अपने गृह जनपद आजमगढ़ एक निजी स्कूल के वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।
-जेएनयू प्रकरण पर बोलते हुए शबाना ने कहा कि समाज के लोगों को इस आग को बुझाने का काम करना चाहिए।
-शबाना फिल्म 'नीरजा' को लोगों से मिल रहे प्यार से काफी खुश हैं।
-'नीरजा' में उन्होंने नीरजा की मां का किरदार निभाया है।
-अपने फिल्म करियर के 40 साल पूरे होने से खुश दिखीं।
-यूपी सरकार की ओए से 'नीरजा' को टैक्स फ्री करने के लिए शुक्रिया कहा।
स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए शबाना आजमी ने कहा कि इस तरह के स्कूलों की जिले में काफी जरूरत है। स्कूल में जिस प्रकार संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिली है वह सराहनीय है।