शेयर बाजार: Sensex ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहली बार पार किया 32 हजार का आंकड़ा

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 207.49 अंकों की बढ़त के साथ 32,012.31 पर और;

Update:2017-07-13 10:29 IST

मुंबई: शेयर बाज़ार में सेंसेक्स ने गुरुवार को एक बार फिर उच्चतम स्तर हासिल किया, और 32031.93 का स्तर छूने में कामयाब रहा।

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजारों ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने 200 अंकों की छलांग लगाते हुए पहली बार 32000 का स्तर छू लिया। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के बीच बैंकिंग स्टॉक्स में झूम कर कारोबार होता देखा जा रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी पर कारोबार करता देखा जा रहा था जिसने चंद मिनटों बाद ही 32000 का ऐतिहासिक स्तर छू लिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 9,874 के स्तर को छू गया।

तेज़ी के दौर में निफ्टी के सभी सेक्टोरअल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है और सबसे ज़्यादा बढ़त फिलहाल एफएमसीजी में 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है।

निफ्टी बैंक 0.78%, ऑटो 0.24%, फाइनेंशियल सर्विस 0.80%, आईटी 0.69%, मीडिया 0.29%, मेटल 0.65%, फार्मा 0.84%, पीएसयू बैंक 0.64%, निजी बैंक 0.95%, रियल्टी 0.86% ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... हरे निशान में खुले शेयर बाजार, इतने अंकों से SENSEX और NIFTY ने शुरू किया कारोबार

 

Tags:    

Similar News