सेंसेक्स 250 अंक नीचे ,BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 249.52 अंकों की गिरावट के साथ 36,033.73 पर और निफ्टी 80.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,049.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी

Update:2018-01-30 18:44 IST

मुंबइ:देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 249.52 अंकों की गिरावट के साथ 36,033.73 पर और निफ्टी 80.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,049.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.13 अंकों की गिरावट के साथ 36,277.12 पर खुला और 249.52 अंकों या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 36,033.73 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,291.82 के ऊपरी और 35,993.41 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (1.71 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.33 फीसदी), सन फार्मा (0.72 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.56 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एशियन पेंट्स (2.22 फीसदी), कोटक बैंक (2.20 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.98 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.86 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.84 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.91 अंकों की गिरावट के साथ 17,591.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 255.56 अंकों की गिरावट के साथ 18,873.58 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,095.60 पर खुला और 80.75 अंकों या 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 11,049.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,121.10 के ऊपरी और 11,033.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.74 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.22 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.10 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 800 शेयरों में तेजी और 2,046 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News