VIDEO: स्वरूपानंद ने कहा- साईं की पूजा से महाराष्ट्र में पड़ा सूखा

Update:2016-04-11 14:18 IST

हरिद्वार: द्वारिका-शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र में आए भीषण सूखे को साईं पूजा से जोड़ दिया है। शंकराचार्य ने कहा है कि साईं पूजा की वजह से महाराष्ट्र में सूखा पड़ा है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के लोग साईं बाबा की पूजा करते हैं और यह सूखा उसी का नतीजा है।

Full View

शंकराचार्य ने क्या कहा

-शंकराचार्य ने ये बातें एक दिन की यात्रा पर हरिद्वार पहुंचने के बाद कहीं हैं।

-उन्होंने कहा कि साईं एक फकीर थे, भगवान के तौर पर उनकी पूजा नहीं करनी चाहिए।

-उनकी पूजा पूरी तरह से अशुभ है, उन्होंने कहा सूखे जैसी आपदा अयोग्य लोगों की पूजा के कारण आता है।

-महाराष्ट्र का सूखा भी इसी का एक कारण है।

क्या है मामला

-शंकराचार्य कई बार साईं पूजा को मान्यता देने का विरोध कर चुके हैं।

-साल 2014 में उन्होंने साईं पूजा का विरोध करने के लिए एक धर्म संसद का भी आयोजन किया था।

-इस धर्म संसद में सर्वसम्मति से साईं पूजा का बहिष्कार करने का एलान किया गया था।

Tags:    

Similar News