पंजाब में झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Punjab News: पंजाब में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं।;

Update:2025-04-10 11:58 IST

Punjab News: पंजाब के तरन तारन जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी जिले के एक गांव में हुए एक झगड़े को सुलझाने के लिए गए थे। लेकिन वहां उनकी ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी घायल भी है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला तरन तारन जिले के गांव कोट मोहम्मद खां की बताई जा रही है। यहां सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। लेकिन जब वह वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे तो किसी ने उन्हें ही गोली मार दी। इससे मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस हमले में अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की भी तलाश जारी है।

आम आदमी पार्टी के सदस्य के बेटे का था झगड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में आम आदमी पार्टी के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का स्थानीय निवासी अर्शदीप के साथ किसी बात पर झगड़ा चल रहा था। बुधवार को दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन किसी ने उनकी ही हत्या कर दी।

Tags:    

Similar News