VIDEO: हाफिज सईद बोला- मरने से पहले बुरहान वानी ने फोन पर की थी बात

Update: 2016-07-20 05:22 GMT

इस्‍लामाबादः कश्मीर में सेना से मुठभेड़ के दौरान मारा गया आतंकी बुरहान वानी का पाकिस्तान और आतंकियों से कनेक्शन है। आतंकी संगठन जमात उद दावा का लीडर और मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने यह दावा किया है। ब्लैक डे पर हाफिज ने कहा कि बुरहान ने मरने से पहले उससे फोन पर बात की थी।

Full View

मरने से पहले बुरहान ने हाफिज से फोन पर की थी बात

पाकिस्तान में काला दिवस मनाने के दौरान गुजरावालां में हाफिज सईद ने कहा कि बुरहान ने एनकाउंटर से पहले उसे फोन किया था। सईद ने कहा कि बुरहान ने बातचीत के दौरान उससे कहा था कि मेरी जिंदगी की ख्वाहिश थी कि आपसे बात करूं। अब ख्वाहिश पूरी हो गई है। अब सिर्फ शहादत का मुल्तबिर हूं। आतंकी सरगना हाफिज सईद ने कहा कि बातचीत के कुछ दिनों बाद ही बुरहान के मारे जाने की खबर सामने आ गई। सईद ने कहा बुरहान की मौत को शहादत बताया।

कश्मीर में आतंकी कारवां

हाफिज सईद एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। हाफिज कश्मीर को फिर से सुलगाने की कोशिश कर रहा है। हाफिज ने ब्लैक डे पर पाकिस्तान में मंगलवार को आतंकी कारवां निकाला। इसी कारवां के दौरान उसने बड़ा खुलासा किया है। बुरहान ने उससे भारतीय सेना से निपटने और उसे हराने की तैयारियों पर चर्चा की थी।

Tags:    

Similar News