लापरवाही: हल्के में ली सहारनपुर हिंसा, क्यों स्पॉट पर नहीं गए यूपी के दो टॉप मोस्ट अधिकारी?

योगी सरकार ने भले ही सहारनपुर मामले में तबादले और सस्पेंड कर कार्रवाई की हो, लेकिन इस मामले में उच्च अधिकारियों की लापरवाही भी खुल कर सामने आ रही है।

Update:2017-05-24 19:39 IST
सहारनपुर हिंसा:स्पॉट पर क्यों नहीं गए तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह और DGP सुलखान

लखनऊ: योगी सरकार ने भले ही सहारनपुर मामले में तबादले और सस्पेंड कर कार्रवाई की हो, लेकिन इस मामले में उच्च अधिकारियों की लापरवाही भी खुलकर सामने आ रही है। 5 मई को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह सहारनपुर गए थे। जिनकी वापसी के अगले दिन ही फिर हिंसा भड़क गई थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने सीनियर अफसरों ने मौके पर ना जा कर महज़ बैठक कर खानापूर्ति क्यों कर ली?

यह भी पढ़ें ... शब्बीरपुर में मायावती से पहले पहुंच गई आग, रैली से लौट रहे लोगों पर हमला, एक की मौत

बता दें कि जातीय हिंसा से सुलगते यूपी के सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर में हुई घटनाओं पर योगी सरकार ने बुधवार (24 मई) को कार्रवाई की। हिंसा पर नियंत्रण पाने में असफल रहे सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे और डीएम नरेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा डीआईजी, कमिश्नर, एसडीएम और सीओ को भी सस्पेंड किया गया है। जेके शाही की जगह केएस इमैनुएल को डीआईजी, सहारनपुर बनाया गया है।

सहारनपुर में पीके पांडेय को डीएम और मुजफ्फरनगर के एसएसपी बबलू कुमार को सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। पीके पांडेय अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं। साल 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद भी सुभाष दुबे को सस्पेंड किया गया था। वह उस समय भी मुजफ्फरनगर में एसएसपी की पोस्ट पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें ... रह-रहकर सुलग रहा सहारनपुर: र्इंट भट्ठे पर सो रहे लोगों पर हमला, एक की मौत

गृह सचिव और एडीजी भेजे गए सहारनपुर

शब्बीरपुर सहारनपुर में हुई ताजा हिंसा के बाद योगी सरकार ने डीएम सहारनपुर नरेंद्र प्रताप सिंह, एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे के अलावा एसडीएम और सीओ को भी सस्पेंड कर दिया है। 19 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के मौके पर जुलूस निकाले जाने को लेकर दलितों और राजपूतों के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा बार-बार भड़क जा रही है। जिसे रोकने में यह दोनों ही सीनियर अफसर असफल साबित हो रहे थे। बसपा सुप्रीमो मायावती के शब्बीरपुर दौरे के बाद शुरू हुई ताजी हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई है। इस हिंसा के बाद गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा, एडीजी (लॉ एंड आर्डर) आदित्य मिश्रा, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, डीआईजी सिक्योरिटी विजय भूषण को हालात संभालने के लिए सहारनपुर भेजा गया है। इसके साथ एसएसपी मुज़फ्फरनगर बबलू कुमार के अलावा आसपास के जिलों में तैनात 5 आईपीएस अफसरों को सहारनपुर भेजा गया है। यह सभी पीएसी में कमांडेंट हैं।

यह भी पढ़ें ... सहारनपुर बवाल : जानिए, क्या है भीम आर्मी और कौन हैं, इसका संस्थापक

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी भी गए थे सहारनपुर

सहारनपुर में लगातार जारी जातीय हिंसा के बीच तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा और पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह सहारनपुर गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग करने के बाद दोनों अफसर वापस लौट गए। जिसके बाद अगले दिन ही फिर हिंसा के आग भड़क उठी। जानकार कहते हैं कि मीटिंग करने के साथ इन सीनियर अफसरों को शब्बीरपुर जाना चाहिए था। जिससे पीड़ितों में सरकार और पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ सके, लेकिन दोनों अफसरों ने वहां जाना मुनासिब नहीं समझा।

यह भी पढ़ें ... सहारनपुर हिंसा: योगी सरकार की कार्रवाई, DM एनपी सिंह और SSP सुभाष चंद दुबे सस्पेंड

रिटायर्ड डीजी बोले एसएसपी हटाने से नहीं चलेगा काम

यूपी पुलिस के मुखिया रहे अरविंद कुमार जैन कहते हैं कि किसी भी अफसर को सहारनपुर जैसे जिले में बिगड़े माहौल के बीच जमने के लिए समय देना होगा। वो कहते हैं कि जो हालात हैं, उससे निपटने के लिए पुलिस को बराबर से सख्ती करनी होगी। कानून का पालन करना हो तभी हालत बेहतर किए जा सकते हैं। अरविंद जैन का मानना है कि बार-बार एसएसपी बदलने से कुछ नहीं होगा। सॉफ्ट पुलिसिंग से हट कर सख्ती से कार्रवाई करनी होगी।

यह भी पढ़ें ... सहारनपुर कांड से योगी सरकार और BSP दोनों असहज, संजीवनी की तलाश में मायावती

Tags:    

Similar News