बर्थडे पर उमा भारती ने नर्मदा में किया स्नान, पूजा-पाठ में बिताया दिन

Update:2016-05-03 15:27 IST

भोपाल: जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन सादगी से मनाया। वे अपने जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश के अमरकंटक पहुंची और नर्मदा नदी में डुबकी लगाकर पूजा-पाठ किया।

नर्मदा में प्रदूषण को लेकर जताई चिंता

-गंगा सफाई अभियान का काम देख रही केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नर्मदा में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर चिंता जताई।

-नर्मदा अपने उद्गम में ही प्रदूषित हो रही है। उद्गम कुंड के आसपास प्रदूषण बढ़ रहा है।

-उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चव्हाण से बात करेंगी।

पीएम से बधाई न मिलने के सवाल पर क्‍या कहा

-पीएम मोदी की ओर से जन्मदिन पर बधाई संदेश न मिलने के सवाल पर उमा ने कहा।

-पीएम ने गंगा शुद्धीकरण अभियान का काम देकर उनका जीवन धन्य कर दिया है।

-मध्यप्रदेश की सीएम रह चुकी उमा भारती पवित्र नगरी अमरकंटक को लेकर संवेदनशील रही हैं।

-इस अध्यात्मिक नगरी में उमा ने लंबा समय गुजारा है।

माई की बगिया में गुजारे कुछ पल

-उमा के 57वे जन्मदिन के अवसर पर एमपी में तामझाम देखने नहीं मिला, उन्होंने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया।

-वे सुबह अमरकंटक पहुंची और नर्मदा में स्नान कर पूजा-पाठ किया।

-उन्होंने कुछ देर माई की बगिया में शांति के पल गुजारे।

राजनीति का सफर

-एमपी के टीकमगढ़ जिले में 3 मई 1959 को उमा का जन्म हुआ।

-युवा अवस्था में ही वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गई थी।

-उन्होंने 1984 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गई।

-1989 के लोकसभा चुनाव में वह खजुराहो संसदीय सीट से सांसद चुनी गई।

-अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उमा ने मानव संसाधन विकास, पर्यटन, खेल, कोयला व खदान जैसे विभिन्न राज्य स्तरीय तथा कैबिनेट स्तर के विभागों को संभाला।

-मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में उमा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी।

Tags:    

Similar News