कन्‍हैया के खिलाफ पोस्टर से कांग्रेस का किनारा, कार्रवाई की बात कही

बुधवार को बैनर इलाहाबाद में युवा कांग्रेस के नेताओं ने बैनर से कन्‍हैया कुमार का विरोध किया था। बैनर में ऊपर लिखी लाइनों में कन्‍हैया पर वार किया गया था। नीचे कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष जितेन्‍द्र तिवारी और मीडिया प्रभारी फारूख खान का नाम लिखा था।

Update:2016-03-11 18:09 IST

इलाहाबाद: कन्‍हैया कुमार के सैनिकों पर विवादित बयान के बाद इलाहाबाद में युवा कांग्रेस के नेताओं के बैनर विरोध से कांग्रेसी कुनबे में खलबली मच गई है। पार्टी ने पोस्टर से किनारा कर लिया है।

युवा कांग्रेस के अवध जोन के अध्यक्ष अंकित परिहार ने newztrack.com से बातचीत में कहा, ''बुधवार को हुए बैनर विरोध से उनकी पार्टी का कोई वास्ता नहीं हैं। पोस्टर पर लिखी भावनाएं उनकी निजी हो सकती हैं। फिलहाल, वे पोस्टर लगवाने वाले कौन हैं और युवा कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल करके उन्होंने किस कंडक्ट का उल्लंघन किया है। इसकी जांच की जाएगी। अगर वह इसमें दोषी होंगे तो कार्रवाई की जाएगी।''

अंकित परिहार ने बताया कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की विचाधारा ये थी कि किसी को राजनीतिक कारणों से फंसाया ना जाए। वह दोषियों को सजा देने की मांग कर चुके हैं।

बैनर में क्‍या लिखा था

-बुधवार को बैनर इलाहाबाद में युवा कांग्रेस के नेताओं ने बैनर से कन्‍हैया कुमार का विरोध किया था।

-बैनर में ऊपर लिखी लाइनों में कन्‍हैया पर वार किया गया था।

-नीचे कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष जितेंद्र तिवारी और मीडिया प्रभारी फारूख खान का नाम लिखा था।

बैनर में लिखा है कि-

”कन्‍हैया हम शर्मिन्‍दा हैं, तू भारत में जिंदा है। सैनिक हमारी जान हैं, वो भारत की शान हैं। जिस दिन तुमको मारेंगे छात्र कलंक उतारेंगे।”

कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीतेंद्र तिवारी ने क्‍या कहा था

-जेएनयू अध्यक्ष ने सैनिकों को लेकर जो अभद्र बातें की हैं।

-उसको लेकर पूरे देश के लोग न केवल आहत हैं, बल्कि गुस्से में हैं।

-उनके इस बयान से न केवल जेएनयू के स्‍टूडेंट्स को बल्कि देश के सभी छात्रों को शर्मसार किया है।

-उनका कहना था कि सभी स्‍टूडेंट मिलकर कन्हैया को उसके इस बयानबाजी के लिए सबक सिखाएंगे।

-अगर उनको सजा देने के लिए दिल्ली तक जाना पड़ेगा तो वो लोग वहां भी जाएंगे।

Tags:    

Similar News