वाराणसी में मोबाइल एप से होगी महिलाओं की सुरक्षा, पुलिस ने किया लांच

Update:2016-03-08 17:50 IST

वाराणसी: नारी शक्ति को सुरक्षा देने के लिए महिला दिवस के अवसर पर वाराणसी पुलिस ने एक एप लांच किया है। इस एप का इस्तेमाल महिलाएं मुसीबत के समय सिर्फ एक फोटो या वीडियो भेज कर अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस महिला विद्यालयों में जाकर इस एप की जानकारी देगी। साथ ही सुरक्षा के लिए क्लास भी चलाएगी।

क्या है इस एप में ?

-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वाराणसी पुलिस ने सिटिजन कॉप एप लांच किया।

-एप का उद्देश्य आम जनता के हाथों में जिम्मेदारी देना है।

-पुलिस के साथ-साथ आम जनता भी महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में मदद करे।

-कोई भी व्यक्ति किसी भी वारदात का आंखों देखा हाल या किसी आपराधिक घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग इस एप पर अपलोड कर सकता है।

-इससे पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी।

-महिला सुरक्षा के लिए वीमेन पॉवर लाइन 1090 की भी शुरुआत की।

गर्ल्स स्कूलों में दी जाएगी ट्रेनिंग

-पुलिस गर्ल्स स्कूलों में जाकर इस एप का प्रचार करेगी।

-छात्राओं को शसक्त बनाने के लिए उन्हें ट्रेंड भी करेगी।

-बनारस के सभी गर्ल्स स्कूलों में पुलिस 1090 का इस्तेमाल और उसके महत्त्व को बताएगी।

एप से जुड़ी पुलिस टीम को भो मिलेगी ट्रेनिंग

-इस एप से जुड़ी पुलिस टीम को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

-ताकि कार्रवाई में देर ना हो।

-इससे एप का उपयोग करने वाली महिलाओं को सुविधा मिल सकेगी।

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया

इसके पीछे का मकसद है कि कई ऐसे मामले जो सबूत के अभाव में निबटाए नहीं जा सके हैं उन मामलों को निबटाने में सहूलियत होगी।

Tags:    

Similar News