लखनऊ: अतीत का हिस्सा बन चुकीं लग्जरी विंटेज कारें रविवार को एक बार फिर सुहाने सफर पर निकलीं। वेलेंटाइन डे जो की 'टूरिज्म दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है पर जब ये शोख हसीनाएं सड़क पर उतरीं तो वहां खड़े लोगों ने पहले उन्हें जी भर के निहारा और ठंडी आहें भरीं। इस दिन की खास बात ये रही कि ये हसीनाएं अपने-अपने वेलेंटाइन के साथ सड़क पर उतरीं। कईयों ने सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया।
इन विंटेज कारों ने बिखेरे जलवे
रविवार को लखनऊ महोत्सव के तहत आयोजित विंटेज कार रैली में आजादी के पहले की कारों और मोटर साइकिलों ने सड़क पर अपने जलवे बिखेरे। आस्टिन ए, आस्टिन-6, आस्टिन-7, पैकार्ड, आस्टिन-8 विली जीप, फोर्ड ए स्टार, मोरिस माइनर, आदि बरसों पुरानी गाड़ियां इस रैली में शामिल हुईं।
नीचे की स्लाइड में देखिए विंटेज कार रैली की कुछ और फोटोज़:
[su_slider source="media: 9383,9384,9386,9387,9388,9389,9390,9391,9392,9393,9394,9395" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]