Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने स्थिति पर रखी कड़ी नजर, भीड़ बढ़ने पर बढ़ा दी गई सुरक्षा
Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ में बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान जारी है। जिसपर सरकार रखे हुए हैं।;
Mahakumbh 2025: वसंत पंचमी के तीसरे 'अमृत स्नान' के अवसर पर भोर होते ही विभिन्न अखाड़ों के कई संतों ने पवित्र स्नान किया। सुबह 4 बजे तक 16.58 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके थे, उत्तर प्रदेश सरकार को अकेले सोमवार को 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। बसंत पंचमी का हिंदू त्योहार वसंत के पहले दिन मनाया जाता है और माघ महीने के पांचवें दिन पड़ता है। यह भारत में होली की तैयारियों की शुरुआत करता है और देवी सरस्वती का उत्सव है।
मौनी अमावस्या पर पिछले 'अमृत स्नान' कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए। त्रासदी के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से व्यक्तिगत रूप से तैयारियों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया था। सोमवार को तड़के से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हालात की मानीटरिंग कर रहे हैं। यूपी सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा, चिकित्सा संसाधनों और भीड़ प्रबंधन उपायों को मजबूत किया है।हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा। महाकुंभ के दौरान शेष महत्वपूर्ण 'स्नान' तिथियां 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा), और 26 फरवरी ( महा शिवरात्रि) के दो महत्वपूर्ण स्नान होने हैं।