Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने दिलाई राहत, पीड़ितों के 1.31 लाख रुपये कराए वापस

Lakhimpur Kheri News: यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन कुमार गौतम के सतर्क पर्यवेक्षण एवं सीओ साइबर क्राइम रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।;

Update:2025-04-12 14:22 IST

लखीमपुर खीरी पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने दिलाई राहत   (photo; social media )

Lakhimpur Kheri News: साइबर अपराध के खिलाफ लगातार मोर्चा संभाले खीरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी के शिकार हुए तीन पीड़ितों के खातों से फ्रॉड कर निकाले गए कुल 1,31,500 रुपये वापस दिलवाने में सफलता प्राप्त की है।

यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन कुमार गौतम के सतर्क पर्यवेक्षण एवं सीओ साइबर क्राइम रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। जिले में साइबर अपराध पर नकेल कसने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

पहला मामला लखीमपुर थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अनुज कुमार वर्मा से जुड़ा है, जिनके क्रेडिट कार्ड से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 64,295 रुपये की ठगी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक खातों को फ्रीज कराया और 50,000 रुपये की धनराशि पीड़ित को वापस दिलवाई।

दूसरे प्रकरण में थाना पसगवां क्षेत्र के निवासी राकेश सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 75,000 रुपये निकाल लिए थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फुर्ती से कार्रवाई करते हुए पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापिस दिलवाई। 

तीसरा मामला भी लखीमपुर कोतवाली क्षेत्र के श्याम मोहन से संबंधित है, जिनसे साइबर ठगों ने 6,500 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इस प्रकरण में भी सतर्कता से बैंक खाते होल्ड करवाकर सम्पूर्ण राशि सुरक्षित रूप से लौटाई।

खाते होल्ड कर रोकी गई ठगी की रकम

साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ठगी की जानकारी मिलते ही संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर तत्काल उन खातों और मर्चेंट अकाउंट्स को होल्ड / फ्रीज कराया, जहां रकम ट्रांसफर हुई थी। बैंकिंग प्रणाली के सहयोग से पीड़ितों को कुल 1,31,500 रुपये की धनराशि सुरक्षित वापस कराई गई।

पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाना टीम की तत्परता और सजगता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और पुलिस के इस प्रयास को जनसेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया। निरीक्षक राम खेलावन राणा के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम, जनपद खीरी की टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से एक बार फिर अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या संदिग्ध संदेश पर क्लिक करने से पहले सतर्कता बरतें और साइबर ठगी से संबंधित किसी भी घटना की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। 

Tags:    

Similar News