इस्लामाबाद : दावों को सच माना जाए तो, फिलिस्तीन ने आतंकी सरगना हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले अपने राजदूत वालिद अबु अली को पाकिस्तान में फिर से नियुक्ति दे दी है।
पाक मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीन ने वालिद अबु अली को राजदूत के तौर पर दोबारा पाकिस्तान में नियुक्त किया है।
ये भी देखें : विरोध के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाया
हालांकि इस नियुक्ति को लेकर फिलिस्तीन की ओर से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजदूत को वापस पाकिस्तान क्यों भेजा गया है?
वहीं पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना ताहिर अशरफी के हवाले से पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो ने एक रिपोर्ट में बताया कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अली को पाकिस्तान में राजदूत नियुक्त किया है।
फलीस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस रिपोर्ट की सत्यता से इनकार करते हैं। पाकिस्तान में हमारे राजदूत फलीस्तीन में हैं
आपको बता दें, भारत के कड़े रुख के बाद विरोध के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुला लिया था।