लखनऊ: एक तरफ जहां पूरा देश गर्मी की मार से परेशान है, वहीं दूसरी ओर सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और आंधी की वजह से हल्की फुल्की राहत देखी गई। सोमवार को सुबह आई आंधी भले ही धूलभरी थी, लेकिन फिर भी इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिला।
-उत्तर प्रदेश के बागपत में बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
-सुबह के समय अचानक आसमान में बादल घिर आए और कई इलाकों में जमकर बारिश भी हुई।
-लोगों का कहना है कि बागपत में तेज बारिश से आम की फसल का भी अच्छा खासा नुकसान हुआ है।
-लेकिन फिर भी वह इससे खुश हैं। उनका मानना है कि इस चिलचिलाती गर्मी में बारिश की जरूरत थी।
-वहीं बागपत से कुछ दूर स्थित नोएडा और दिल्ली में भी आंधी व बूंदाबांदी की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया।