वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से इस्तीफा दे दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "वहाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और स्टीव बैनन दोनों ने आपसी सहमति जताई और आज स्टीव का कार्यालय में आखिरी दिन है। हमन उनकी सेवाओं के शुक्रगुजार हैं।"
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार सुबह अपने सलाहकारों को बताया कि उन्होंने बैनन को पद से हटाने का फैसला किया था।
बैनन के करीबी लोगों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि बैनन ने पद से हटने का फैसला खुद ही लिया है और उन्होंने सात अगस्त को ट्रंप को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
सौजन्य: आईएएनएस