IAS whatsapp में ये कौन घुसा बाहरी ? एक पोस्ट से मची खलबली

Update:2016-03-31 14:22 IST

लखनऊ: एक वॉट्सएप मैसेज ने आईएसएस वीक के दौरान रंग में भंग डाल दिया। यह मैसेज अफसरों के इस ग्रुप में किसी बाहरी व्यक्ति ने डाला था। एक महिला आईएएस अफसर को लेकर डाले गए इस मैसेज से अफसरों में खलबली मची हुई है। इस मैसेज में एक वरिष्ठ पत्रकार का भी जिक्र था। अफसरों में यह चिंता का सबब था कि आखिर उनके व्यक्तिगत ग्रुप में यह मैसेज किसी बाहरी व्यक्ति ने कैसे डाल दिया।

इस बात का जैसे ही पता चला हंगामा मच गया। मैसेज के सर्कुलेशन में आते ही ग्रुप के सदस्यों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। मैसेज करने वाले का नंबर दिल्ली का है। सवाल ये भी उठा कि वो इस ग्रुप में कैसे घुस गया। दरअसल आएएस के दो वॉट्सएप ग्रुप हैं। हालांकि अब तक मैसेज करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

ये मैसेज आईएएस वीक के दौरान ही आया था, लेकिन उस वक्त इसे उजागर करना सही नहीं समझा गया। यूपी आईएएस एसोसिएशन के सचिव भुवनेश्वर कुमार ने newztrack से बातचीत में ऐसे किसी मैसेज के बारे अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि उन्होंने कहा कि हो सकता है दूसरे ग्रुप, जिसे मुरादाबाद के डीएम जुहेर बिन सगीर चलाते हैं उसमें आया होगा।

सगीर ने newztrack से बातचीत में स्वीकार किया है कि मैसेज आया था और उस व्यक्ति को ग्रुप से बाहर कर दिया गया है। हालांकि अब यह जांच का विषय है कि कोई बाहरी आदमी जो आईएएस नहीं है, वो इस ग्रुप में कैसे आ गया।

Tags:    

Similar News