Meerut News: मेरठ में काली नदी पर पुल मरम्मत कार्य,15 दिनों तक यातायात रहेगा बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Meerut News: ऐसे में इस मार्ग के वाहन चालकों के लिए आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। शहर से सटे दौराला-मसूरी मार्ग (एन0एच0-3) पर पड़ने वाले काली नदी पुल का मरम्मत का काम 22 फरवरी से शुरू होगा।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-20 22:18 IST

Meerut Kali Nadi Pul News (Photo Social Media)

Meerut News: मेरठ के दौराला-मसूरी मार्ग (एन0एच0-3) पर पड़ने वाले काली नदी पुल 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में इस मार्ग के वाहन चालकों के लिए आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। शहर से सटे दौराला-मसूरी मार्ग (एन0एच0-3) पर पड़ने वाले काली नदी पुल का मरम्मत का काम 22 फरवरी से शुरू होगा।

यह जानकारी आज रात जिला पुलिस प्रवक्ता ने दी‌ प्रवक्ता ने बताया कि एन0एच0-3 मार्ग पर स्थित दौराला-मसूरी मार्ग पर पड़ने वाले काली नदी पुल का मरम्मत कार्य 22 फरवरी से 15 दिवस के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। जिस कारण दौराला फ्लाईओवर के नीचे से लावड़ की तरफ मसूरी बाईपास तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि दौराला-मसूरी मार्ग से जाने वाले हल्के वाहन दौराला पुल के नीचे से सिम्स फार्मेसी कॉलेज से दाहिने मुड़कर गांव पनवाड़ी होते हुए सीधे भराला नहर पटरी से बांये मुड़कर सीधे सोफीपुर मार्ग से बांये होते हुए लावड़ होते हुए मसूरी एवं मवाना जा सकेंगे। मवाना की तरफ से आने वाले हल्के वाहन लावड़ से सोफीपुर मार्ग होते हुए भराला नहर पटरी से दाहिने मुड़कर पनवाड़ी गांव होते हुए आगे चलकर सिम्स फार्मेसी कॉलेज से बांये मुड़कर दौराला-मसूरी मार्ग से दौराला की ओर जा सकेंगे।

दौराला-मसूरी मार्ग स्थित काली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हालत में है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने निरीक्षण कर हादसे की संभावना जताते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को मामले से अवगत कराया था। अधिकारियों के आदेश पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधित लगा दिया था। बहरहाल,पुल के काम के लिए शनिवार यानी 22 फरवरी से पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएंगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के साथ यातायात पुलिस ने विभिन्न मार्गों के लिए वाहनों का डायवर्जन प्लान बनाया गया है।

Tags:    

Similar News