Meerut News: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हस्तिनापुर आ रहे चौधरी जयंत सिंह, स्वागत की हैं भव्य तैयारियां

Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल नेता एवं जम्मू-कश्मीर प्रभारी विनय प्रधान ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पावन धरा पर हमारे नेता का स्वागत भी बड़े भव्य रूप में कराया जायेगा।;

Written By :  Sushil Kumar
Update:2025-02-20 17:17 IST

Meerut News Today Jayant Chaudhary Coming to Hastinapur For The First Time After Becoming Union Minister

Meerut News: केंद्रीय स्वतंत्र राज्यमंत्री कौशल विकास व उद्यमशीलता और शिक्षा राज्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी पहली बार मेरठ के हस्तिनापुर में पहुंच रहे है। यहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है। उनके आगमन से राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। हस्तिनापुर में जयंत चौधरी के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।जगह जगह उनके स्वागत के लिए मंच बनाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह का 01 मार्च को मवाना के नव जीवन डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम को लेकर आज नवजीवन डिग्री कॉलेज के प्रांगण में नवजीवन डिग्री कॉलेज की प्रबंधन समिति के साथ सर्व समाज के सम्मानित लोगों की एक बैठक राष्ट्रीय लोकदल एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के साथ आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लखीराम नागर उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री लखीराम नागर ने कहा कि आगामी 01 मार्च को केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का आगमन हस्तिनापुर की धरती पर हो रहा है और इसके लिए हम सभी ज़िम्मेदारी है कि उनका स्वागत हेतू सब तैयार रहें।

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव(संगठन) प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) आतिर रिज़वी ने इस मौके पर कहा कि हम अपने नेता आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी स्वागत हेतू जी-जान लगा देंगे लोकसभा चुनाव के बाद और केंद्र में मंत्री बनने के बाद हस्तिनापुर विधानसभा में प्रथम आगमन को ऐतिहासिक बनाना है और आज से ही सभी रूप रेखा बनाई जाएगी।

राष्ट्रीय लोकदल नेता एवं जम्मू-कश्मीर प्रभारी विनय प्रधान ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पावन धरा पर हमारे नेता का स्वागत भी बड़े भव्य रूप में कराया जायेगा। नव जीवन डिग्री कॉलेज के प्रबंधक करतार सिंह पाली ने कहा कि हमारे कॉलेज और क्षेत्र का सौभाग्य है कि एक केंद्रीय मंत्री का आगमन कॉलेज में हो रहा है और हमारी ज़िम्मेदारी है कि प्रत्येक समाज के जिम्मेदार उनके स्वागत हेतू मज़बूती से खड़े रहें।

क्षेत्रीय महासचिव चौधरी रतन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता चौधरी जयंत सिंह जी के लिए हम सब उम्मीद से ज़्यादा तैयारी करें और मवाना की धरती पर ऐतिहासिक कार्यक्रम कराएं और सर्व समाज के लोग कार्यक्रम में सहभागिता करें।

बैठक को अक्षय अतलपुर, आशीष उर्फ़ पिंटू, मेहरपाल काकराण, डॉ. मुनेंद्र सिंह प्राचार्य आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से लखीराम नागर पूर्व मंत्री,विनय प्रधान,विनोद भाटी चेयरमैन मवाना मिल,आतिर रिज़वी,रतन सिंह, पूर्व चेयरमैन अय्यूब कालिया,अक्षय अतलपुर, पिंटू देशवाल, मेहरपाल काकरान,जसवीर राणा, विश्वास कुमार, कुलदीप जँधेडी, कैलाश प्रधान, मलक सिंह प्रधान, प्रमुख नितिन गुर्जर, विजय धामा,रविंद्र बना,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News