Meerut News: मेरठ में सपाइयों ने प्रदर्शन कर 500 रुपये मांगा गन्ना मूल्य
Meerut News: सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए डीएम आफिस पर पहुंचे तथा उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढाकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है।;
Meerut News
Meerut News: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के चल रहे बजट सत्र के दौरान गन्ने के लिए राज्य सलाहकार मूल्य (एसएपी) में वृद्धि नहीं करने के फैसले की आलोचना करते हुए आज यहां मेरठ कमिश्नरी चौराहे और कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। गन्ना लेकर पहुंचे सपाइयों ने गन्ना मूल्य 500 रुपया प्रति क्विंटल करने की मांग की। खूब नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा सांसद हेमा मालिनी की तस्वीरें लिए कुछ लोगो ने हेमा मालिनी मुर्दाबाद के मारे भी लगाये। कुछ सपा कार्यकर्ता अर्धनग्न भी दिखे। वहीं कुछ सपा कार्यकर्ता खुद को लोहे की बेड़ियों को पहनकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। सपा प्रदर्शन से काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए डीएम आफिस पर पहुंचे तथा उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढाकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। सपा नेता ने कहा कि किसानों की तरक़्क़ी में भाजपा सबसे बड़ी बाधक है और किसानों से जो भी वादे किये थे, एक भी पूरा नहीं किया गया।
गन्ना का मूल्य एक भी रुपया नहीं बढ़ा हैं। हमारी इस सरकार से माँग है की जल्द से जल्द किसानों के हित में 500 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य घोषित करें। क्योंकि जब तक किसानों की स्थिति में सुधार नहीं होगा, तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता। अमेरिका से चुन चुन कर भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए सपा नेताओं ने कहा कि अमेरिका लगातार चुन चुन कर भारतीयों को वापस भेज रहा है. जो कि बर्दाश्त योग्य नहीं है।
कुंभ को लेकर हेमा मालिनी की टिप्पणी का भी सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए हाथ में हेमा मालिनी का पोस्टर लेकर भी उनके मुर्दाबाद के नारे गाये। नेताओं ने कहा कि कुंभ को लेकर हेमा मालिनी ने जो टिप्पणी की थी, वह किसी भी तरह से उचित नहीं है।