Meerut News: विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, कई क्विंटल विद्युत तार बरामद

Meerut News: थाना सरूरपुर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज सरधना बिनौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान ग्राम जसड सुल्तानगर की तरफ से कार आती दिखायी दी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-18 21:25 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ जिले की पुलिस ने तार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सात शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिनौली मार्ग से आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से सात क्विन्टल, विद्युत तार व तार काटने का उपकरण, एक कैची,एक तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस इन चोरों के गैंग में शामिल अन्य लोगों व ठेकेदारों की भी जांच-पड़ताल कर रही है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने थाना सरूरपुर पुलिस को मिली इस सफलता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना सरूरपुर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज सरधना बिनौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान ग्राम जसड सुल्तानगर की तरफ से कार आती दिखायी दी।

पुलिस टीम को चैकिंग करता देखकर कार को मोडने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर निजाकत पुत्र रहीश,आकिल पुत्र शुबान अली,अजीम अन्सारी पुत्र निसार,तंजीम उर्फ फैसल,आसिफ पुत्र इस्लाम,हसीन पुत्र तौहिद व शहजाद पुत्र तौहिद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सरूरपुर पर धारा 303(2) /317(2) /3(5) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधिनियम से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा भी इनके खिलाफ सरधना और सरूरपुर थाने में आपराधिक मुकदमे में दर्ज हैं। पकड़े शातिर चोरों के गैंग से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई हैजिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला और सर्विलांस प्रभारी नितिन कुमार पाण्डेय कर रहे थे।

Tags:    

Similar News