Meerut Encounter News: पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर अपराधी राजा उर्फ तीस मारखां को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Meerut News Today: पुलिस वालो को चैकिंग करते देखकर व्यक्ति नहर पटरी से जंगल की ओर भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को पुलिस द्वारा रुकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पार्टी पर हाथ में लिये तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।;
Meerut News Today Police Muthbhed
Meerut News: मेरठ,16 फऱवरी। रविवार को थाना मवाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर अपराधी राजा उर्फ तीसमार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हैं। घायल बदमाश पर गंभईर धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत आज थाना मवाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस टीम हस्तिनापुर नहर पुल से झुनझुनी नहर पुल की ओर कबाड फैक्ट्री के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति झुनझुनी नहर पुल से हस्तिनापुर नहर पुल की ओर से आता दिखाई दिया।
पुलिस वालो को चैकिंग करते देखकर व्यक्ति नहर पटरी से जंगल की ओर भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को पुलिस द्वारा रुकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पार्टी पर हाथ में लिये तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया गया तो उसने अपना नाम राजा उर्फ तीस मारखा(24) पुत्र अकरम निवासी कुंजडो वाली मस्जिद के पास मौहल्ला काबली गेट कस्बा व थाना मवाना बताया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के खिलाफ थाना मवाना पर धारा 191(2)/191(3)/190/109/324(4)/125/351(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज है,जिसमें उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार घायल अभियुक्त के विरुद्ध धारा 109 बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम में पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।