Meerut News: मेरठ में गोकशों के खिलाफ अभियान: 50 से अधिक गोकशों के कटे चालान, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप

Meerut News: प्रवक्ता ने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सरधना सर्किल के थाना सऱधना में अनीस पुत्र नसरूददीन,शहजाद पुत्र रइसुददीन,इकलाख पुत्र नजरीन के खिलाफ कार्रवाई की गई।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-15 20:57 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ में गोकशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर और देहात में 50 से अधिक गोकशों के चालान काटे। वहीं पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में दिनभर हड़कंप मचा रहा। जिला पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के सरधना सर्किल में अपराध एवं गौकशी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सरधना सर्किल से वर्ष-2021 से अब तक गोवध अधिनियम के अपराध में जेल से जमानत पर रिहा हुए अभियुक्तों का सत्यापन किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों से भली प्रकार से अवगत कराते हुए कुल 29 गोकशों धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत चालान किया गया। 

प्रवक्ता ने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सरधना सर्किल के थाना सऱधना में अनीस पुत्र नसरूददीन,शहजाद पुत्र रइसुददीन,इकलाख पुत्र नजरीन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा थाना सरूरपुर के अयूव पुत्र अख्‍तर ,तोशीब पुत्र अनवर,बसी मौ0 पुत्र शौकीन,नदीम पुत्र उमर ,सोनू पुत्र रईस,साहिद पुत्र फारूक,फरीयाद पुत्र आबिद,कामिल पुत्र जब्‍बार,आस मौहम्‍मद पुत्र बसील,मेहकार पुत्र तरीकत,अरशद पुत्र आस मौहमम्‍द,साकिल पुत्र बासअली,शहजाद पुत्र तौहीद,साजिल पुत्र कयूम और जराब पुत्र श्‍मशाद हैं।

सरधना सर्किल के ही थाना रोहटा क्षेत्र के इरफान पुत्र शरीफ,वकील पुत्र अलीहसन,रिजवान पुत्र शरीफ,इश्‍तकार पुत्र सत्‍तार,आशुपुत्र मोबीन और आस मौहम्‍मद पुत्र हबीब हैं। इनके अलावा थाना जानी क्षेत्र के तीन गोकशों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। इनके नाम सिवासखास निवासी इरशाद पुत्र इमामुददीन,नौशाद पुत्र इस्‍लामुददीन और जानी कला निवासी फुरकान पुत्र सगीर हैं। 

जिला प्रवक्ता के अनुसार शहर में कुल 31 गोकशों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं। इनमें थाना कोतवाली क्षेत्र के शाकिब पुत्र शाजिद,महराज गाजी पुत्र अल्लामेहर,जुल्फिकार पुत्र यूसुफ,रोहित गाजी उर्फ सरफराज पुत्र जीजू,शेखावत अली पुत्र मुदलफिम,थाना लिसाडीगेट के नईम पुत्र जलील अहमद,फैजाब पुत्र जलील अहमद,कामिल पुत्र शमशेर,फईम पुत्र इरफाम,नदीम पुत्र नौशाद,परवेज पुत्र फारूख,शहजाद पुत्र अ0 अजीद,शाहिद पुत्र यासीन,शाहिद पुत्र चमन, शकील पुत्र यामीन,थाना लोहियानगर क्षेत्र के शादाब पुत्र एहसान,शाहीद पुत्र चाँद,आफताब पुत्र एहसान,सरताज पुत्र जुम्मा,इरफान उर्फ काला पुत्र सौकत, थाना देहलीगेट के रहीश पुत्र नब्बू उर्फ अली 

थाना ब्रहम्पुरी के बाबू सिराजुद्दीन पुत्र बशीर,सिराजुद्दीन पुत्र बशीर,नईम पुत्र उमर बक्श,थाना टी0पी0नगर के रिजवान पुत्र इकबाल,थाना दौराला के बाबुद्दीन पुत्र मोमीन,सुहेल पुत्र रिजवान, बबलू पुत्र रहीसुद्दीन, थाना कंकरखेडा के कासिफ उर्फ इकराम उर्फ टिन्कू पुत्र छोटे उर्फ फकरुद्दीन,नावेद पुत्र सलीम,सकील पुत्र मुंशी हैं।

Tags:    

Similar News