Meerut News: नौकरी चाहिए तो पहुंचे ,सुभारती के दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में, 100 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां विद्यार्थियों का करेंगी चयन, जानें डिटेल्स

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में 27 व 28 फरवरी को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय के तत्वावधान में होने जा रहा है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-15 19:59 IST

Meerut News (Photo Social Media)

Meerut News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के मेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में 27 व 28 फरवरी को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय के तत्वावधान में होने जा रहा है। इस जॉब फेयर में देश भर से 100 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।

मेगा जॉब फेयर के संयोजक व ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने शनिवार को मेगा जॉब फेयर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार से लाभान्वित करने हेतु आगामी 27 व 28 फरवरी को दो दिवसीय महारोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेगा जॉब फेयर में लगभग 100 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने आएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस डिपार्टमेंट द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने निरन्तर प्रयास कार्य किये जा रहे है।

अमित कुमार वर्मा के अनुसार इस मेगा जॉब फेयर की विशेषता कंपनी एवं प्रतिभागी विद्यार्थी का सीधा संपर्क होने के साथ प्रमाणिकता एवं विश्वसनीयता है। हालांकि वर्मा ने यह नहीं बताया कि इन कंपनियों द्वारा कुल कितने पदों के लिए भर्ती की जाएगी। अलबत्ता उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय रोजगार मेला मेरठ के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने किसानों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया और कहा कि मेले का आयोजन इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि मेकठ और आसपास के जिलो में प्रतिभाशाली युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान हैं और हर साल कई युवा कॉलेजों से स्नातक होते हैं। उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प उन्हें यथासंभव अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है।"

बहरहाल,इच्छुक विद्यार्थी प्रतिभाग करने के लिए www.subharti.org पर क्यूआर कोड को स्कैन करके पंजीकरण कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News