Meerut News: जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में उठा दिल्ली रोड पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का मुद्दा
Meerut News: नगर निगम से सम्बन्धित प्रकरणों पर कार्यवाही के लिए उपायुक्त उद्योग को जिलाधिकारी की ओर से एक पत्र नगर आयुक्त मेरठ को जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक में प्रतिभाग कराने के संबंध में पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।;
Meerut News: जिला उद्योग बंधु की बैठक में दिल्ली रोड पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। उद्यमियों ने कहा कि शहर में एचआरएस चौक से टी०पी० नगर तक दिल्ली रोड पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। उद्यमियों कि इस मांग पर बैठक की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए एक पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करने के साथ ही नगर निगम को मार्ग में अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिये गये।
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक में मेवला फ्लाईओवर की टूटी हुई सड़क के निर्माण के विषय में एन०सी०आर०टी०सी० द्वारा कार्य शुरू होने से अवगत कराया गया। इसके अलावा नगर निगम से सम्बन्धित प्रकरणों पर कार्यवाही के लिए उपायुक्त उद्योग को जिलाधिकारी की ओर से एक पत्र नगर आयुक्त मेरठ को जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक में प्रतिभाग कराने के संबंध में पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
नगर निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग में सम्मिलित होने वाले कार्यों को वर्तमान में एजेण्डा से निक्षेपित करने तथा मिडफो द्वारा उठाये गये ग्राम राली चौहान किला रोड़ पर सांई इलैक्ट्रिकल्स के रास्ते को अवरूद्ध करने के प्रकरण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से जाँच आख्या प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सर्राफा बाजार में बीच सड़क पर लगे बीएसएनएल के खम्भों को हटाने के संबंध में बीएसएनएल / नगर निगम / बुलियन एसो० के पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर वर्तमान में खम्भों की उपयोगिता के विषय में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बागपत रोड़ पर अनुराग सिनेमा हॉल के पास पुलिया और सड़क के अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण होने पर प्रकरण को निक्षेपित करने के निर्देश दिये गये। पीमा द्वारा उठाये गये उद्यमियों के गलत बिल संशोधन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण हो जाने पर प्रकरण को एजेण्डा से निक्षेपित करने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष द्वारा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो० की 40 हजार वर्गमीटर ज्वैलरी पार्क की मांग के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि एसोसिएशन इस आशय का प्रत्यावेदन आयुक्त महोदय एवं उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण महोदय को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मेरठ जनपद के औद्योगिक एसोसिऐशन के पदाधिकारी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।