Meerut News: नहीं हुआ समाधान तो भैंसा बुग्गी लेकर डीएम आफिस पहुंचेंगे भाकियू कार्यकर्ता, किसान दिवस में एलान
Meerut News: भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसान दिवस बैठक में अधिकारियों के समय पर नहीं पहुंचने पर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधऱी की अगुवाई में हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।;
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News:भाकियू कार्यकर्ताओं ने आज किसान दिवस पर एलान किया कि अगर पांच मार्च तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर भाकियू नेताओं की अगुवाई में किसान भैंसा बुग्गी लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचेंगे। इससे पहले भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसान दिवस बैठक में अधिकारियों के समय पर नहीं पहुंचने पर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधऱी की अगुवाई में हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। किसान जिलाधिकारी के बैठक में नहीं पहुंचने से काफी नाराज दिखे। किसानों ने अपना विरोध रागिनी गा कर जताया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल और अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश कुमार द्वारा किसानो को मनाने का प्रयास किया गया। लेकिन,किसान जिलाधिकारी की अऩुपस्थिति में बैठक में चर्चा करने के लिए राजी नहीं थे। बाद में जिलाधिकारी के बैठक में पहुंचने के बाद ही बैठक शुरु हो सकी।
जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में शुरु हुई किसान दिवस बैठक में किसानों को विगत माह में आई शिकायतों की परिपालन आख्या पढ़कर सुनाई गयीं, जिन पर पूर्ण संतुष्टि ना प्रदान करने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुनः विभागों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक दशा में किसान की बात को मौके पर सुनकर उसका गुणवत्तापरक समाधान किया जाए और आख्या प्रेषित की जाए। किसानों द्वारा बिजली विभाग और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें की गई। किसान दिवस में कुल 58 शिकायत प्राप्त हुई जिनको जिलाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को भेजा जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।
बैठक में गन्ना भुगतान, लेखपाल मनमानी, तहसील भ्रष्टाचार , आवारा पशु, फॉर्मर रजिस्ट्री, रियल खतौनी, एन एच आई आदि समस्याएं छाई रही। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी वीके सिंह को इन समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। किसान नेता ने 5 मार्च तक समस्या निस्तारण न होने पर 5 मार्च को भैंसा बुग्गी लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने के साथ ही अनिश्चितकालिन धरना देने का एलान किया। यहां के बाद किसान बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन पहुंचे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं किसानों ने प्रबंध निदेशक से मिलने की मांग की और नारेबाजी करते हुए वही डेरा डाल लिया जिस पर निदेशक तकनीकी ने बताया कि प्रबंध निदेशक आज अवकाश पर हैं। यहां पर विभागीय निदेशक,मुख्य अभियंता देहात और शहर के साथ बीच किसानों की जर्जर लाइन, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, विद्युत कनेक्शन में आ रही समस्या आदि समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। बिजली अफसरों ने तक सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मेजर चिंदौड़ी, भोपाल, बिट्टू, सुनील, मनोज शर्मा , वीरेंद्र, विनोद, मोनू, बबलू, देशपाल, नवाब, अजय, पुष्पेंद्र, अंकित, ब्रजवीर, हरेंद्र, बॉबी, मोहित , इकराम, राजेंद्र, हरवीर आदि मौजूद रहे।