Meerut News: नासा के पूर्व वैज्ञानिक के पैतृक घर का चौधरी चरण सिंह विवि करेगा कैसे उपयोग, समिति गठित, विवि द्वारा 40 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय

Meerut News: विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड बीकॉम बीबीए बीसीए बीएफए तथा बीजेएमसी पाठ्यक्रम की संबद्धता समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-21 20:21 IST

Meerut News

Meerut News: नासा के पूर्व वैज्ञानिक डॉ रमेश चंद त्यागी के पैतृक घर में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किस पाठ्यक्रम को चलाया जाना है इस संबंध में आज एक समिति का गठन किया गया। कुलपति कार्यालय के भूतल में स्थित सेमिनार हॉल में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में इसके अलावा 40 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया लिया गया।

विवि प्रवक्ता ने आज देर शाम कार्य परिषद द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नासा के पूर्व वैज्ञानिक स्वर्गीय आरसी त्यागी के स्वामित्व वाले मकान 26 बुढ़ाना गेट को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को 29 वर्ष 11 माह की अवधि तक 1 रुपए प्रतिमाह लीज पर दिया जा चुका है। उसे मकान में विश्वविद्यालय द्वारा किस पाठ्यक्रम को चलाया जाना है इस संबंध में एक समिति का गठन किया गया। नासा के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रमेश चंद त्यागी की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनके घर को पिछले साल नवम्बर में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को दान कर दिया गया था। डॉ. त्यागी का कुछ साल पहले 87 वर्ष की आयु में बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनके परिवार ने उनके पैतृक घर को शैक्षिक उद्देश्यों के लिए मेरठ विश्वविद्यालय को दान किया था।

विवि प्रवक्ता के अनुसार कार्य परिषद की बैठक में 40 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा विद्या नॉलेज पार्क बागपत रोड विद्या विश्वविद्यालय बन जाने के कारण उनके द्वारा दिए गए आवेदन विद्या इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी और विद्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव टीचिंग को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से असंबद्ध किए जाने का निर्णय लिया गया। वही विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड बीकॉम बीबीए बीसीए बीएफए तथा बीजेएमसी पाठ्यक्रम की संबद्धता समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीएड में सभी दाखिले काउंसलिंग द्वारा करने का निर्णय लिया गया। अभी तक यह दाखिले 50 प्रतिशत काउंसलिंग द्वारा तथा 50 प्रतिशत विश्वविद्यालय द्वारा किए जाते थे।

कार्य परिषद की बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा की अधिकारी रमेश चंद्र डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश प्रोफेसर अतवीर सिंह प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा डॉ जितेंद्र सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, ऑनलाइन मोड में जुड़े कार्य परिषद सदस्य सेवानिवृत्ति जज आरबी मिश्रा मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर कि कुलपति प्रोफेसर वाई विमला डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News