Meerut News: मेरठ में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बोले- मोदी सरकार -किसानों के खिलाफ काम करना अलग बात है सोच भी नहीं सकती
Meerut News:केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज पूरी तरह से मजबूत हो रही है और इसी आधार इस साल बजट पेश किया गया है।;
Meerut News
Meerut News: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ काम करना अलग बात है सोच भी नहीं सकती। शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोड केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर नेमीडिया से बातचीत में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत वित्त वर्ष 2021-22 का बजट, नए दशक में विश्वपटल पर उभरते आत्मनिर्भर भारत संकल्पों का योजनाबद्ध दस्तावेज है। इस बजट में गाँव, गरीब, किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग, कारोबारी सभी शामिल हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज पूरी तरह से मजबूत हो रही है और इसी आधार इस साल बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट भारत को विकसित देश बनाने का बजट है। इसमें मध्यम वर्ग से लेकर किसानों को राहत पहुंचाने वाला बजट है। बजट में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है। 12 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा।इस मौके पर मेरठ सांसद एवं प्रख्यात अभिनेता अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, मनविंदर सिंह के अलावा बीजेपी के शहर और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला सर्वश्रेष्ठ बजट है। वित्त मंत्री ने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया। यही वजह रही कि शेयर बाजार भी बम-बम करता नजर आया और निवेशकों की दौलत एक ही दिन में 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट लिमिट को 16.5 लाख करोड़ रुपये करके किसानों को एक अहम संदेश देने की पहल की। यह बजट गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला बजट हैं।