'काम बोलता है' पर बोले योगी- UP में विकास के नाम पर हो रहा चीरहरण, द्रौपदी की तरह चुप मत रहें
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और गोरखपुर से एमपी योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार (09 फरवरी) को यूपी की तुलना द्रौपदी से की। योगी ने कहा कि यूपी में विकास के नाम चीरहरण हो रहा है।;
लखीमपुर खीरी: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और गोरखपुर से एमपी योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार (09 फरवरी) को यूपी की तुलना द्रौपदी से की। योगी ने कहा कि यूपी में विकास के नाम चीरहरण हो रहा है। लखीमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने जनता से कहा 'यह लोकतंत्र है, आप लोग द्रौपदी की तरह चुप मत बैठिए। यूपी, जो कि विकास से कोसों दूर जा रहा है, इसे बचाइए।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
'काम बोलता है' महज 'तमाशा'
-योगी ने अखिलेश सरकार के नारे 'काम बोलता है' पर भी जमकर प्रहार किया।
-योगी ने कहा कि अखिलेश का नारा 'काम बोलता है' महज 'तमाशा' है।
-योगी ने कहा कि अगर सच में अखिलेश सरकार का पांच साल में किया गया काम बोलता तो सपा-कांग्रेस को गठबंधन करने की जरुरत नहीं होती।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश-राहुल के एक साथ आने पर बोले योगी आदित्यनाथ- ये वही दो बैलों की जोड़ी है
अगली स्लाइड में पढ़ें ... योगी बोले- काम बोलता तो प्रदेश में मात्र तीन सांसद क्यों जीतते
'काम बोलता' तो प्रदेश में मात्र तीन सांसद क्यों जीतते
-योगी ने कहा कि अगर अखिलेश को अपने काम पर इतना ही भरोसा था, तो वह प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 300 से भी कम सीट पर चुनाव लड़ने को क्यो तैयार हो गए।
-आखिर उसने मरे सांप जैसी कांग्रेस को अपने गले क्यों डाल लिया।
-उन्होंने कहा कि सपा का काम बोलता है तो प्रदेश में मात्र तीन सांसद क्यों जीतते।
-भू-माफिया, पेशेवर कातिल, खनन माफिया सपा व बसपा में भरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें ... शाहनवाज हुसैन बोले- अभी कोई भी मुसलमान BJP में टिकट पाने के ‘काबिल’ नहीं
अगली स्लाइड में पढ़ें ... योगी ने सपा -बसपा पर क्या आरोप लगाया ?
मुस्लिम वोट पाने के लिए मची होड़
-योगी ने कहा कि मैं सवाल पूछता हूं कि यूपी में भला कौन सा काम बोल रहा है।
-अखिलेश गांव में सड़कों के निर्माण का दावा कर रहे हैं, मगर वह तो भाजपा नीत राजग सरकार के धन से बन रही है।
-अखिलेश ग्रामीण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने का दावा करते हैं।
-मगर यह सब तो केंद्र की पं. दीनदयाल उपाध्याय बिजली योजना के तहत हो रहा है।
-योगी ने सपा-बसपा पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों में मुस्लिम वोट पाने के लिए होड़ लगी है।