गोरखपुरः बीजेपी के फायरब्रांड सांसद योगी आदित्यनाथ ने अमर सिंह की सपा में वापसी पर मंगलवार को जमकर तंज कसा। उन्होंने अमर को राज्यसभा का टिकट देने के मामले में कहा कि सपा डूबता हुआ जहाज है, अच्छा है कि इसके साथ सभी डूब जाएं।
यह भी पढ़ें...VIDEO: योगी बोले- कांग्रेस ने रची थी साध्वी प्रज्ञा को फंसाने की साजिश
योगी ने सपा पर साधा निशाना
-आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में हुई हिंसा को लेकर सपा पर निशाना साधा।
-प्रशासन के संरक्षण में हिंदुओं के घर जलाने और लूटपाट का आरोप लगाया।
-यूपी सरकार के समर्थन से अराजकता का माहौल बताया।
-हिंदुओं का उत्पीड़न जारी रहने पर आजमगढ़ जाने का एलान किया।
यह भी पढ़ें...VIDEO: आजम खान ने कहा- शादी करके मर्दानगी साबित करें योगी आदित्यनाथ
और क्या बोले आदित्यनाथ?
-बीजेपी की सरकार में दंगे नहीं हुए, सपा सरकार के दौर में 400 से ज्यादा दंगे।
-यूपी की सपा सरकार के मंत्री आपराधिक छवि के और माफिया हैं।
-सपा की सरकार वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दे रही है।
-आतंकियों को सपा सरकार छोड़ रही थी, कोर्ट ने उस पर रोक लगाई।
-बिहार में नीतीश को शराबबंदी की तरह अराजकता पर भी रोक लगानी चाहिए।
यह भी पढ़ें...VIDEO: मुसलमानों ने योगी को बताया TIGER, पोस्टर में बाकी नेता गधे