AR Rahman Wife: कौन हैं एआर रहमान की बेगम, जिनसे रिश्ता खत्म कर रहे सिंगर, जानें इनके बारे में सबकुछ

AR Rahman Wife: एआर रहमान शादी के 29 सालों बाद अपनी पत्नी सायरा बानो संग अपना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं। दोनों ने इस शादी को बचाने की कई कोशिशें की, लेकिन नाकाम रहे।;

Written By :  Shreya
Update:2024-11-20 09:07 IST

AR Rahman Wife (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

AR Rahman Wife Kon Hai: ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) ने अपने एक फैसले से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने अपनी वाइफ सायरा बानो (Saira Banu) संग तलाक लेने का फैसला कर लिया है, जिसकी जानकारी रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर दी है। दोनों शादी के करीब 29 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। जिस वजह से उनके इस अनाउंसमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि कपल ने अपने रिश्ते को बचाने की लंबे समय तक कोशिश की, लेकिन चीजों के ठीक न होने के बाद दोनों ने अलग होने का विकल्प ही चुना।

तलाक की खबरों के बीच एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं। आइए जानें सिंगर-कंपोजर एआर रहमान की पत्नी (AR Rahman Ki Patni Kon Hai) कौन हैं और क्या करती हैं (AR Rahman Ki Wife Kya Karti Hai)।

एआर रहमान की पत्नी कौन हैं (AR Rahman Wife Details In Hindi)

देश के जाने माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की पत्नी का नाम (A. R. Rahman Wife Name) सायरा बानो है। दोनों ने 12 मार्च 1995 को चेन्नई में निकाह किया था। ये एक अरेंज मैरिज थी। रहमान की मां ने सायरा संग उनका रिश्ता तय किया था। रहमान ने बताया था कि उनकी मां और बहन ने सायरा को पहली बार चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर देखा था। तब वह उनके परिवार को नहीं जानती थीं, लेकिन जब पता चला कि सायरा का घर दरगाह से केवल 5 घर दूर है तो वो उनके घर चली गईं और बात की।

वहीं, रहमान की सायरा से पहली मुलाकात 1995 में अपने जन्मदिन पर हुई। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई और फिर मार्च में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। ये शादी चेन्नई में उसी इमारत में हुई, जहां रहमान ने 2006 में एएम स्टूडियोज खोला था। दोनों तीन बच्चों खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता (AR Rahman Ke Kitne Bachhe Hai) हैं।

सायरा बानो कौन हैं (Saira Banu Kon Hai)

सायरा बानो का जन्म 20 दिसंबर 1973 को हुआ था। वह गुजरात के कच्छ की रहने वाली हैं। सायरा अपर मीडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता साउदी एयरलाइन्स और इंडियन एयरलाइन्स में पायलट थे। सायरा काफी पढ़ी लिखी हैं और उन्हें कच्छी और अंग्रेजी भाषाएं बोलनी आती हैं। एआर रहमान से शादी करने के बाद सायरा बानो ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट ही रखा। रहमान संग उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं, जिसमें दोनों के बीच गहरा बॉन्ड देखने को मिलता था, लेकिन अब ये कपल 29 साल की शादी के बाद अलग होने जा रहा है।

Tags:    

Similar News