Mayawati Bungalow Photos: करोड़ों में तैयार हुआ मायावती का गुलाबी महल, तस्वीरें देखते ही हो जाएंगे भौचक्के
Mayawati House: मायावती लखनऊ में एक आलीशान घर में रहती हैं, जो किसी महल से कम नहीं है। आइए देखते हैं उनके इस आवास की तस्वीरें।
Mayawati Luxury House: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती राजधानी लखनऊ में एक शानदार घर में रहती हैं। आज हम आपको मायावती के इसी लग्जरी हाउस (Mayawati Bungalow Photos) की झलक तस्वीरों के जरिए दिखाने जा रहे हैं। खास बात ये है कि उनका ये घर दलित और वंचितों के चंदे से बना है। बसपा मुखिया ने बताया था कि मेरा नया घर कार्यकर्ताओं के पैसे से बना है। इन्होंने गिफ्ट के रूप में जो पैसा दिया, उसी से ये घर तैयार किया गया है। आइए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है मायावती का घर (Mayawati Ka Ghar)।
कहां है मायावती का घर (Mayawati Ka Ghar Kahan Hai)
बसपा सुप्रीमो मायावती के घर का पता 9, माल एवेन्यू (Mall Avenue), लखनऊ है। यहां वो साल 2018 में शिफ्ट हुई थीं। इससे पहले मायावती लखनऊ के 13 माल एवेन्यू बंगले में रहती थीं, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें उस आवास को खाली करना पड़ा था। जिसके बाद वह अपने इस गुलाबी महल (Gulabi Mahal) में रहने लगी थीं।
कितनी है कीमत (Mayawati Gulabi Bungalow Price In Rupees)
मायावती का 9, माल एवेन्यू बंगले का क्षेत्रफल 71,282.96 वर्गफीट है, जिसका निर्माण क्षेत्र 53,767.29 वर्ग फीट है। इस घर को बनाने और सजाने में कई महीनों का समय लगा था। बात करें इस आलीशान बंगले की कीमत की तो जानकारी के अनुसार, 2012 में मायावती ने अपने हलफनामे में इस बंगले की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई थी।
अंदर से बेहद आलीशान है गुलाबी महल (Mayawati House Inside Photos)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायावती के नए बंगले की साज-सज्जा पर खूब पैसा बहाया गया। इस घर को बनाने में खास गुलाबी पत्थरों और सफेद संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है। इस आवास के कमरे किसी महल से कम नहीं लगते हैं। इस घर में पार्टी ऑफिस भी है।
बंगले में कई पार्क और मेमोरियल भी मौजूद हैं। यहां मायावती की मूर्ति भी लगाई गई है। जिसकी डिजाइन अशोक स्तंभ से मेल खाती है।
साथ ही घर के अंदर दलित समाज के लीडरों की एक आर्ट गैलरी भी है।
इसके अलावा बंगले के चारों ओर पेड़-पौधे लगाए गए हैं। जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं।
मायावती के बारे में (Mayawati Details In Hindi)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती उत्तर प्रदेश की राजनीति का जाना माना चेहरा हैं। वह चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रही हैं। उन्होंने 1995-95, 1997-97, 2002-2003 और 2007-2012 के दौरान यूपी की सत्ता संभालने का काम किया।