Guru Nanak Jayanti Wishes 2023: गुरु नानक जयंती पर भेजिए अपने करीबियों को शुभकामना सन्देश

Guru Nanak Jayanti Wishes 2023: गुरु नानक जयंती के अवसर पर अपने करीबियों और दोस्तों को भेजिए कुछ शुभकामना सन्देश।;

Update:2023-11-26 06:15 IST

Guru Nanak Jayanti Wishes 2023 (Image Credit-Social Media)

Guru Nanak Jayanti Wishes 2023: गुरु नानक जयंती दुनिया भर के सिखों के लिए एक बेहद ख़ास और पवित्र दिन होता है, जो सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने दुनिया को प्रेम, करुणा, समानता और मानवता की सेवा की शिक्षा दी। इस दिन लोग जहाँ गुरु द्वारे जाते हैं वहीँ अपने करीबियों को इस दिन की शुभकामना सन्देश भी भेजते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं गुरु नानक जयंती के शुभ कामना संदेशों पर।

गुरु नानक जयंती की शुभकामना सन्देश

इस अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां दिए गए शुभकामना संदेशों को भेजिए।

1. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो

हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी

तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो

गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां

2 . तेरे हैं गुरुवर का, हमेशा हाथ सिर पर

हरदम वो साथ हैं हमारे

मेरे सारे बिगड़े काम बनाएंगे

हप्पी गुरु पूरब

3. गुरु नानक हैं हमारे

रहेंगे हमारे साथ

हर किसी की जुबां पर

हमेशा रहे हंसी की बात

गुरु पूरब की खूब बधाईयां

4. खालसा का रूप हूं मैं

खालसा में ही करूं निवास

खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद

गुरु नानक जयंती की ढेर सारी बधाईयां

5. वाहे गुरु जी का खालसा

वाहे गुरु जी की फतेह

राज करेगा खालसाबाके रहे ना कोए

आपको और आपके परिवार को गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां

6.नानक नाम चढ़दी कला

तेरे भाने सरबत दा भला

धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर

ढेर सारी बधाईयां

7. लख-लख बधाई हो आपको

गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको

आपको और आपके परिवार को गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां

8. नानक नाम जहाज है

जो जपे वो तर जाए

सद गुरु आपका प्यार, हम सभी को मिल जाए

हैप्पी गुरु पूरब


9. किसी ने पूछा तेरा घर-बार कितना है

किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है

कोई विरला ही पूछदा है कि तेरा गुरु नाल प्यार कितना है

10. गुरु नानक देव जी से है दुआ

सबको मिलेगी प्यारी राह

11. बनी रहेखुशहाली,बना रहे प्यार

गुरू नानक जयंती के अवसर पर ढेर सारा प्यार

12. वाहेगुरु, वाहे गुरु

सबके जीवन में रहे खुशहाली

वाहे गुरु

Tags:    

Similar News