Holi Skin Care Tips: होली में फॉलो करेंगे ये स्किन केयर टिप्स, तो नहीं चढ़ेगा गुलाल का रंग, बचेंगे इंफेक्शन से भी

Skin Care Tips: हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिससे आप जमकर होली खेल सकते हैं, वो भी बिना टैनिंग और रंग चढ़ने की की टेंशन किए बिना।;

Written By :  Shreya
Update:2025-03-10 08:00 IST

Holi Skin Care Tips (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Holi Skin Care Tips In Hindi: होली एक ऐसा त्योहार है, जब लोग खुद को रंग-बिरंगे गुलाल खेलने से रोक नहीं पाते हैं। हिंदू धर्म के इस महत्वपूर्ण और खूबसूरत पर्व का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। इस दिन खूब सारे स्वादिष्ट पकवान बनते हैं और लोग अपने परिवारजन, दोस्तों और सगे-संबंधियों के साथ गुलाल खेलते हैं। लेकिन इसके बाद जो स्किन की हालत खराब होती है, उसका क्या ही कहना। आपने भी होली खेलने के बाद स्किन इरीटेशन, रेडनेस या फिर गुलाल का रंग न जाने का एक्सपीरियंस सहा होगा। क्यों है ना?

लेकिन अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो इन समस्याओं से बच सकते हैं। वो कैसे? क्योंकि हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं, वो स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips), जो न केवल होली के दौरान आपकी स्किन की केयर करेंगे, बल्कि आपके गालों पर गुलालों के रंग चढ़ने से भी बचाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।

होली के दिन कैसे रखें स्किन का ख्याल

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हम आपके साथ होली के लिए कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिससे आप जमकर होली खेल सकते हैं, वो भी बिना टैनिंग की टेंशन के। इसके अलावा हम बताएंगे कि किन स्किन केयर टिप्स से आप गुलाल के पक्के रंगों को त्वचा पर चढ़ने से बचा सकते हैं। साथ ही जानेंगे अगर होली खेलने पर पक्के रंग चढ़ जाएं तो उन्हें बिना ज्यादा मेहनत के कैसे उतारें।

स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips For Holi 2025)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

होली के दिन अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको गुलाल खेलने से पहले कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जैसे कि-

फेश वॉश (Face Wash)

सबसे पहले तो सुबह उठने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। इसके लिए किसी अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल करें, ताकि चेहरे से सभी गंदगी और धूल हट जाए और आपके स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा में अच्छे से अब्जॉर्ब हो सके।

मॉइश्चराइजर (Moisturizer)

इसके बाद आपको चेहरे पर लगाना है मॉइश्चराइजर की एक मोटी परत। या फिर आप किसी प्राकृतिक तेल जैसे कि नारियल तेल, जैतून तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और गुलाल खेलने के बाद रंग अच्छी तरह से निकल जाएगा। अपने गालों और कानों पर भी मॉइश्चराइजर या तेल को लगाना न भूलें।

सनस्क्रीन (Sunscreen)

चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद बारी आती है सनस्क्रीन की, जो कि धूप की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करेगा। ऐसे में अपने फेस पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

लिप बाम (Lip Balm)

होली के दिन अपना स्किन केयर करते समय लिप्स को बिल्कुल भी न भूलें। अपने होंठों पर लिप बाम जरूर लगाएं। इससे गुलाल खेलते समय आपके होंठ नरिश और हाइड्रेटेड रहेंगे और उनपर रंग भी नहीं चढ़ेगा।

बॉडी लोशन (Body Lotion)

अपने फेस के साथ ही जरूरी है कि पूरे शरीर में बॉडी लोशन जरूर लगाएं। अगर ये लोशन एसपीएफ के साथ होगा तो और भी बढ़िया होगा, इससे खुली त्वचा पर आपको अलग से सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं होगी। अगर बॉडी लोशन में एसपीएफ नहीं है तो फेस के अलावा अन्य खुली त्वचा पर भी सनस्क्रीन जरूर लगा लें ताकि टैनिंग से बचाव हो सके।

चश्मा (Sunglasses)

इसके अलावा होली के रंग आंखों में जाने से बचाने के लिए गॉग्लस या Sunglasses पहनें। इससे आंखों की धूप से भी रक्षा हो सकेगी।

होली के रंगों को उतारने के टिप्स (Tips To Remove Holi Colours)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर, आपके चेहरे पर होली का रंग चढ़ जाता है तो डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि आप कुछ घरेलू उपाय के जरिए उन्हें रिमूव कर सकते हैं। ये रहे गुलाल के रंगों को छुड़ाने के लिए कुछ देसी उपाय-

1- नारियल का तेल

अगर आपको चेहरे से होली के कलर्स को उतारना है तो सबसे पहले नारियल के तेल की कुछ बूंदें लेकर चेहरे पर मसाज करें। इससे कलर निकलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद फेश वॉश कर लें। इससे आपका चेहरा क्लीन हो जाएगा। अगर फिर भी रंग बाकी रह जाता है तो इन होम रेमिडी को ट्राई कर सकते हैं।

2- गेंहू के आटे का पेस्ट

क्या आप जानते हैं घर में मौजूद गेंहू के आटे की मदद से भी चेहरे और स्किन से होली का रंग साफ किया जा सकता है। इसके लिए बस 1 चम्मच गेंहू के आटे में कुछ बूंद नींबू के रस और आधे चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़े। चेहरे से कलर साफ होने लगेगा।

3- पपीते का पेस्ट

अगर आपके घर में पपीता अवेलबल है, तो इसकी मदद से भी रंग को हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको पपीते के गूदे को शहद के साथ मिक्स करना है, जब मिश्रण की पेस्ट जैसी कंसिस्टेंसी हो जाए तब इसे लेकर चेहरे पर लगाना है और हल्के हाथ से मसाज करनी है। इससे कलर साफ होने लगेगा और स्किन भी मुलायम रहेगी।

4- मुल्तानी मिट्टी

इसके अलावा स्किन केयर में इस्तेमाल होने वाले मुल्तानी मिट्टी को भी रंग हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पीसी हुई मुल्तानी मिट्टी के साथ ग्लिसरीन को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे रंग तो साफ हो ही जाएगा, साथ में चेहरे पर रैशेज नहीं पड़ेंगे।

5- मुल्तानी मिट्टी और पपीते का पेस्ट

होली खेलने के बाद रंगों को स्किन से हटाने के लिए आप एक और पेस्ट ट्राई कर सकते हैं। ये पेस्ट है मुल्तानी मिट्टी, पपीते और शहद का। सबसे पहले इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए और चेहरे पर इसे लगाकर एक मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से इसे साफ कर लें। इससे रंग आसानी से निकल जाएगा।

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। इसकी सटीकता, सत्यता और असर की जिम्मेदारी न्यूजट्रैक नहीं लेता है।

Tags:    

Similar News