Narayana Murthy-Sudha Murthy Net Worth: पावरकपल नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की संपत्ति जान आंखें खुली रह जाएंगी

Narayana Murthy-Sudha Murthy Net Worth: आज हम आपको पावरकपल नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की टोटल नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानें दोनों कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

Written By :  Shreya
Update:2024-11-10 16:56 IST

Narayana Murthy-Sudha Murthy (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Narayana Murthy And Sudha Murthy Net Worth 2024: नेटफ्ल‍िक्‍स पर स्‍ट्रीम हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में शनिवार को इन्फोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) और उनकी पत्नी भारत की मशहूर लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने शिरकत की। इस एपिसोड में दोनों पति पत्नी ने अपनी शादी से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड के छोटे-छोटे वीडियोज वायरल हो रहे हैं। आज हम आपको इस पावरकपल की टोटल नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं नारायण मूर्ति (Narayana Murthy Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नारायण मूर्ति का पूरा नाम नागवार रामाराव नारायण मूर्ति (Nagavara Ramarao Narayana Murthy) है। वह भारत के सफल और मशहूर अरबपति बिजनेसमैन हैं। नारायण इंफोसिस के सात सह-संस्थापकों में से एक हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त होने और एमेरिटस चेयरमैन की उपाधि लेने से पहले कंपनी के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), प्रेसिडेंट और मुख्य संरक्षक के रूप में कार्य किया है। अरबपति होने के बावजूद मूर्ति सादगीभरा जीवन जीना पसंद करते हैं। उनकी सादगी की वजह से लोग उनका काफी सम्मान करते हैं।

बात करें नारायण मूर्ति की कुल संपत्ति (Narayana Murthy Net Worth) की तो फोर्ब्‍स के अनुसार, इंफोसिस के सह-संस्थापक की टोटल नेटवर्थ 4.4 अरब डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 36,690 करोड़ रुपये है।

सुधा मूर्ति टोटल नेटवर्थ (Sudha Murthy Net Worth)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नारायण मूर्ति की पत्नी होने के अलावा सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) अपनी अलग पहचान रखती हैं। सुधा इन्‍फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन, राज्‍यसभा सांसद और एक समाजसेविका हैं। वह देश की सबसे बड़ी दानवीर महिला कही जाती हैं। सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Padma Shri और Padma Bhushan से भी सम्‍मानित किया जा चुका है। इसके अलावा सुधा मूर्ति एक जानी मानी लेखिका भी हैं और अब तक करीब 150 से ज्यादा किताबें (Sudha Murthy Books) लिख चुकी हैं।

लेखक, सोशल वर्कर और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जानी जाने वालीं सुधा मूर्ति करोड़ों की दौलत होने के बावजूद पति की तरह बहुत ही साधारण और सादगी भरी जिंदगी जीती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सुधा ने अपने लिए पिछले 30 सालों से एक भी साड़ी नहीं खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फोसिस में 0.83 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वालीं सुधा मूर्ति कुल 775 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

Tags:    

Similar News