Popular IPS In UP: तेज-तर्रार IPS संकल्प शर्मा का हुआ तबादला, इंजीनियरिंग छोड़ बने आईपीएस, अब अपराधी के छुड़ाते हैं पसीने
Sankalp Sharma IPS: आईपीएस संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वह अपने तेज-तर्रार स्वभाव के लिए फेमस हैं। आइए जानें इंजीनियर से आईपीएस बने संकल्प शर्मा के बारे में।;
IPS Sankalp Sharma Kon Hai: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल गई है। मंगलवार देर रात कुल 16 आईपीएस अधिकारियों (UP IPS Officers) का तबादला किया गया। विधायकों से पंगा लेने वाले एसपी गणेश साहा (SP Ganesh Saha) को हटाकर आईपीएस संकल्प शर्मा (IPS Sankalp Sharma) को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का नया एसपी नियुक्त किया गया है। संकल्प शर्मा अपने सख्त मिजाज के लिए फेमस हैं। वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाते हैं। संकल्प इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद आईपीएस बने थे। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
कौन हैं आईपीएस संकल्प शर्मा (Who Is Sankalp Sharma IPS Details)
संकल्प शर्मा 2012 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनका जन्म 11 जुलाई 1986 को हुआ था। वह मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले हैं। शुरुआती पढ़ाई सीकर में प्राप्त करने के बाद जयपुर में रहकर 12वीं तक की शिक्षा हासिल की। 12वीं के बाद पिता की तरह इंजीनियर बनने के लिए उन्होंने जेईई की परीक्षा दी और अच्छे नंबरों से पास हुए। संकल्प ने आईआईटी रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री (Sankalp Sharma Education Qualification) हासिल की है। उन्होंने बीटेक के बाद एमटेक भी किया।
पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई जॉब्स के ऑफर भी मिले, लेकिन उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनना था। इसलिए उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी। इसमें परिवार ने भी उनका बखूबी साथ दिया। 2009 में संकल्प ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। इसके बाद वह फिर से अपने लक्ष्य को पाने की मेहनत में लग गए। लेकिन दूसरे अटेम्प्ट में भी फेल हो गए। हालांकि संकल्प ने हार नहीं मानी और फिर 2011 में तीसरी बार परीक्षा दी और इस बार उन्होंने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना ली। रैंक के आधार पर उन्हें आईपीएस कैडर मिला।
तेज तर्रार स्वभाव के लिए मशहूर
संकल्प शर्मा की पहली नियुक्ति उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut) में हुई थी। वह लखनऊ, नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों में काम कर चुके हैं। संकल्प तेज तर्रार आईपीएस वाली छवि रखते हैं और, अपराध और अपराधियों के खिलाफ तुरंत और सख्त एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं। बदायूं गैंगरेप मर्डर केस (Badaun Gangrape Murder Case) में भी पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद संकल्प ने फौरन कार्रवाई करते हुए सबसे पहले संबंधित थाने के SHO को सस्पेंड किया था। फिर टीमों का गठन किया, जिसके चलते सभी आरोपी केवल तीन दिन के अंदर ही पकड़ लिए गए थे।
पत्नी भी हैं IPS (Sankalp Sharma IPS Wife)
संकल्प शर्मा ने मूल रूप से कुल्लू के ऊना की रहने वालीं शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihotri) से शादी रचाई है, जो कि हिमाचल प्रदेश कैडर की IPS ऑफिर हैं। शालिनी और संकल्प की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी। दोनों को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा और आगे चलकर दोनों पति-पत्नी के रिश्ते (Sankalp Sharma IPS Love Story In Hindi) में बंध गए।