रेसिपी सबसे पहले एक बॉउल में आटा, घी और पानी मिलाकर एक मुलायम आटा गूंद लें और फिर एक समान टुकड़ों में बांट लें। एक दूसरे बॉउल में इलायची पाउडर,किशमिश,काजू,पिस्ता,बादाम, काजू, नारियल डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद एक आटे की लोई लें और उसे बेलन की मदद से गोल बेल लें। फिर इसमें एक चम्मच चीनी और एक चम्मच ड्राई फ्रूट्स वाले मिश्रण को भरें। इसके बाद एक और आटे की लोई बेलें, जो आकार में पहले वाली से थोड़ी बड़ी हो। अब स्टफिंग भरी वाली रोटी के ऊपर बड़े आकार वाली रोटी रखें और सावधानी के साथ दोनों रोटियों को सील बंद कर दें। अब एक पैन या तवा गर्म करें, फिर मिश्रण से भरे सीलबंद रोटी को तवे पर रखें और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक घी या तेल लगाकर सेंक लें। अब तैयार ड्राई फ्रूट पराठे को प्लेट में निकालें और गर्मागर्म सर्व करें।