Pillow Expiry Date: तकिया भी होती है एक्सपायर, जानिए कैसे ?
Pillow Expiry Date: आइए बताते हैं कि तकिए की एक्सपायरी डेट को आप कैसे पहचान सकते हैं।
Pillow Ki Expiry Date: अच्छी नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी है और अच्छी नींद के लिए बिस्तर भी साफ सुथरा होना चाहिए, सिर्फ यही नहीं! आरामदायक तकिया भी होना जरूरी होता है, क्योंकि कई बार तकिया बहुत मोटी होती है, या फिर कठोर होती है, जिसकी वजह से सुबह उठने पर गर्दन अकड़ जाती है। तकिया के बिना तो कुछ लोगों को नींद भी नहीं आती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तकिए की भी एक्सपायरी डेट होती है? जी हां! ये बात सच है, आइए बताते हैं कि तकिए की एक्सपायरी डेट को आप कैसे पहचान सकते हैं।
तकिए की भी होती है एक्सपायरी डेट (Pillow Expiry Date)
आप जब भी दुकानों से कोई भी खाने की चीज, दवाई या फिर स्किन पर लगाए जाने वाले किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते होंगे तो यकीनन उसे खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते होंगे, बाकी सब चीजों की एक्सपायरी डेट तो आप जरूर देखते हैं, लेकिन कभी तकिए की एक्सपायरी डेट के बारे में सुना है? जी हां! तकिया भी एक समय के बाद एक्सपायर हो जाती है।
अब यकीनन आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार तकिए के एक्सपायरी डेट के बारे में पता कैसे लगेगा, तो हम आपको बता दें कि किसी भी तकिए की एक्सपायरी डेट दो सालों बाद होती है, क्योंकि समय के साथ तकिए का फॉम फ्लैट हो जाता है। यदि दो साल बाद आप किसी भी तकिए का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
एक्सपायरी तकिया लगाने का नुकसान (Dissadvantage Of Expired Pillow)
यदि आप किसी भी तकिए का इस्तेमाल दो साल बाद करते हैं, तो इससे आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्सपायरी तकिया लगाने से स्किन से जुड़ी एलर्जी हो सकती है, हाथ, गर्दन और सिर में दर्द और सांस लेने में शिकायत की समस्या हो सकती है।