Rohit Sharma Net Worth: विराट कोहली के मुकाबले कितनी है रोहित शर्मा की संपत्ति, जानें इनकम भी
Rohit Sharma Ki Kamai Kitni Hai: रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं और अब तक संपत्ति के मामले में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं। यहां जानें उनकी कुल संपत्ति और इनकम सोर्स।
Rohit Sharma Net Worth: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम (Team) के मौजूदा कप्तान हैं, जो इस समय अपने खराब फॉर्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि रोहित सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Rohit Sharma Retirement) का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि रिटायरमेंट को लेकर रोहित या फिर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
दरअसल, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के बाद उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो वह प्लेइंग-11 में भी नहीं रहते। वहीं, टीम के कप्तान ने भी माना है कि कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए हैं, जो कि एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में निराशाजनक है। हालांकि फैंस उनके कमबैक की आशा लगाकर बैठे हैं।
वैसे रोहित कई बार अपने कमबैक से लोगों को चौंका चुके हैं। उन्होंने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कम ही समय में वह रोहित से हिटमैन कहे जाने लगे। अपनी बल्लेबाजी से वह दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखते हैं। इस खेल ने उन्हें नेम और फेम के अलावा बेशुमार दौलत कमाने का मौका भी दिया है। आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma Ki Kul Sampatti Kitni Hai)।
रोहित शर्मा इनकम (Rohit Sharma Income)
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी मोटी कमाई करते हैं। उन्हें बीसीसीआई द्वारा ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में सूचित किया गया है। BCCI उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी (Rohit Sharma BCCI Salary) के तौर पर देती है। उन्हें एक ODI मैच के लिए 6 लाख, टी20 के लिए 3 लाख और टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम 16.30 करोड़ रुपये फीस (Rohit Sharma IPL 2025 Fees) देती है।
क्रिकेट के अलावा रोहित शर्मा की कमाई ब्रांड एडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया के जरिए भी खूब होती है। टीम के कप्तान की ब्रांड वैल्यू अधिक होने के कारण वह एक विज्ञापन करने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 5 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं, एक स्पॉन्सर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए रोहित को 40 लाख से ज्यादा रुपये (Rohit Sharma Social Media Earning) मिलते हैं।
रोहित शर्मा नेटवर्थ (Rohit Sharma Kitne Ameer Hai)
अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले रोहित शर्मा संपत्ति के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं। अक्सर उनके और विराट कोहली (Virat Kohli) की संपत्ति की तुलना की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये (Virat Kohli Total Net Worth) है। उनकी सालाना कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है। वहीं, बात की जाए रोहित शर्मा की टोटल नेटवर्थ की तो उनके पास करीब 26 मिलियन डॉलर यानी 215 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति (Rohit Sharma Total Net Worth In Rupees) है।