Shubman Gill Car Collection: इन लग्जरी कारों के मालिक हैं टीम इंडिया के 'प्रिंस', देखें गिल का कार कलेक्शन

Shubman Gill 100th Match: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के पास एक से बढ़कर एक कारें हैं। आइए देखें उनका बेहतरीन कार कलेक्शन।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-25 14:29 IST

Shubman Gill Car Collection (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Shubman Gill Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने करियर का बड़ा कारनामा करने को तैयार हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए मैदान पर उतरते ही अपना शतक पूरा कर लेंगे। ये शतक होगा उनके इंटरनेशनल करियर के कुल मैचों का। अगर मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच (Shubman Gill 100th International Match) खेलेंगे। ऐसे में वह मेलबर्न में अपने करियर का शानदार शतक पूरा कर लेंगे। इस चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर, गुरुवार से होगी।

25 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2019 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। गिल अपने अब तक के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स बना और तोड़ चुके हैं। साथ ही दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग भी बना चुके हैं। टीम इंडिया के इस हैंडसम हंक को क्रिकेट ने न केवल अलग पहचान दिलाई है, बल्कि इस खेल के जरिए वह मोटी कमाई भी करते हैं। आज के समय में गिल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास आलीशान घर से लेकर महंगी कारों का कलेक्शन समेत अन्य लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। आज हम आपको उनके कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

शुभमन गिल की महंगी कारें (Shubman Gill Luxury Cars List)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर का कार कलेक्शन (Shubman Gill Cars) काफी लाजवाब है। आज के समय में उनके गैराज में कम ही गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन सभी एक से बढ़कर एक हैं। आइए डालते हैं एक नजर उनके कार कलेक्शन (Shubman Gill Car Collection) पर।

1- महिंद्रा थार (Mahindra Thar)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पावरफुल महिंद्रा थार (Mahindra Thar), शुभमन गिल की सबसे पहली कार है। कई सुविधाओं के साथ आने वाली यह दमदार कार लंबी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट मानी जाती है। इस कार की कीमत करीब 18 लाख रुपये के करीब है। 

2- मर्सिडीज बेंज E350 (Mercedes-Benz E350)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

तमाम सेलिब्रिटीज की पसंदीदा कारों में से एक मर्सिडीज बेंज E350 (Mercedes-Benz E350) के ऑनर्स में शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। यह कार खिलाड़ी के लग्जरी और स्टेटस को दर्शाती है। मर्सिडीज बेंज E350 में कंफर्ट और परफॉर्मेंस दोनों मिलता है। इस कार की कीमत की बात करें तो यह करीब 90 लाख रुपये में आती है।

3- रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इनके अलावा शुभमन गिल के गैराज में प्रीमियम एसयूवी रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) कार भी खड़ी है, जो करीब 80 लाख रुपये में आती है।

Tags:    

Similar News