Skin Tips: हल्दी के प्रयोग से अपने चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल, बिना पैसा खर्चा किये पाएं ग्लोइंग स्किन

Skin Tips:अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों को सैलून में जाकर हटाने से परेशान हो गए हैं तो आज़माइये ये आसान सा घरेलू नुस्खा।

Update: 2024-01-19 18:25 GMT

Skin Tips (Image Credit-Social Media)

Skin Tips: चेहरे पर घने और विज़िबल हेयर उगना काफी कष्टदायक हो सकता है। वहीँ अगर आप इसे हटाने के लिए सैलून जाकर इसे हटवाते हैं तो या तो ये काफी दर्दनाक होता है या फिर बेहद खर्चीला। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो न तो दर्दनाक होगा और न ही इसमें आपकी पॉकेट पर कोई असर पड़ेगा। आइये जानते हैं कैसे।

हल्दी से हटाएं आपके चेहरे के अनचाहे बाल

आप भी एक चमकती और स्वस्थ त्वचा पाना चाहतीं होंगीं। वहीँ हल्दी का उपयोग स्क्रब या फेस मास्क के रूप में आपने अक्सर किया होगा ,लेकिन क्या आपने कभी इसका उपयोग चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए किया है? जी हाँ हल्दी को आप चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकते हैं।

प्लकिंग, शेविंग, वैक्सिंग और चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के अन्य तरीके अब पुरानी बात हो गयी हैं क्योंकि हमने एक ऐसा समाधान ढूंढ लिया है जो बिना दर्द के भी काम करेगा। यहां बताया गया है कि आप चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का उपयोग कैसे कर सकते हैं...

हल्दी और बेसन का स्क्रब

आपको चाहिये होगा:

1 चम्मच हल्दी

1 बड़ा चम्मच बेसन

2 बड़े चम्मच दूध

स्टेप 1: एक कटोरे में हल्दी, दूध और बेसन को एक साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें

स्टेप 2: इसे अपनी उंगलियों या ब्रश का उपयोग करके अपने चेहरे पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं

स्टेप 3: अब बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा में धीरे-धीरे स्क्रब करें, इससे चेहरे के बाल जड़ों से झड़ जाएंगे

स्टेप 4: गुनगुने पानी से धोने से पहले इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें।

कैसे ये काम करता है

बेसन में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं और हल्दी का पेस्ट हल्के गोंद की तरह काम करता है जो चेहरे के बालों पर चिपक जाता है। स्क्रब करते समय चेहरे के बाल आसानी से हट जाते हैं और पेस्ट के साथ निकल जाते हैं, जिससे आपको चिकनी, चमकदार और बेदाग त्वचा मिलती है।

इसके बाद अपनी त्वचा को मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करना न भूलें।

Tags:    

Similar News