Top 5 Richest Athletes 2024: दुनिया के टॉप 5 एथलीट जो करते हैं जबरदस्त कमाई, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
5 Richest Athletes in The World List: एथलीट्स अपनी पॉपुलैरिटी के चलते फीस के अलावा वह एड्स, सोशल मीडिया, ब्रांड्स एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करते हैं।
Worlds Top 5 Richest Athletes In 2024: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो किसी भी तरह के स्पोर्ट में रूचि ना रखता हो। हर किसी को कोई न कोई खेल तो जरूर पसंद होता है। बीते कुछ समय में लोगों के बीच खेल को लेकर इंटरेस्ट काफी ज्यादा बढ़ा है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल के जरिए पूरी दुनिया में अपनी फैन फॉलोइंग बना ली है। साथ ही इसके जरिए वह काफी ज्यादा कमाई भी कर रहे हैं। अपनी पॉपुलैरिटी के चलते फीस के अलावा वह एड्स, सोशल मीडिया, ब्रांड्स एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई कर रहे हैं।
आज हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 5 एथलीट्स (Richest Athletes In 2024) के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सभी सबसे अधिक वार्षिक आय कमाने वाले और सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले खिलाड़ी हैं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी (5 Richest Athletes in The World List)
फोर्ब्स ने हाल ही में साल 2024 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष 50 एथलीटों की सूची जारी की थी। इनमें से हम आपको टॉप 5 Highest Paid Athletes के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं शामिल है।
1- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)
सऊदी प्रो लीग क्लब अल नासर और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं। 2023 की लिस्ट में भी रोनाल्डो शीर्ष पर थे। लिस्ट के मुताबिक, उन्होंने इस साल 260 मिलियन यूएस डॉलर यानी 2167 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसमें से उन्होंने ऑन द फील्ड 200 मिलियन डॉलर और ऑफ द फील्ड 60 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
2- जॉन रहम (Jon Rahm)
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जॉन रहम का नाम है। जॉन रहम एक स्पेनिश गोल्फ खिलाड़ी हैं। उनकी कुल कमाई 218 मिलियन यूएस डॉलर यानी 1818 करोड़ रुपये की है। खिलाड़ी की ऑन द फील्ड अर्निंग 198 मिलियन डॉलर है, जबकि ऑफ द फील्ड उन्होंने 20 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
3- लियोनेल मेसी (Lionel Messi)
तीसरे नंबर पर विश्व के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी Lionel Messi का नाम है। मेसी बीते साल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन इस साल वह दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गए। 135 मिलियन यूएस डॉलर यानी 1126 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फुटबॉलर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मेसी ने ऑन द फील्ड 65 मिलियन डॉलर और ऑफ द फील्ड 70 मिलियन डॉलर कमाए।
4- लेब्रोन जेम्स (LeBron James)
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स हैं। उन्होंने इस साल 128.2 मिलियन यूएस डॉलर यानी 1069 करोड़ रुपये की कमाई की है। वह बीते साल भी लिस्ट में चौथे नंबर पर ही थे।
5- जियानिस एंटेटोकोनम्पो (Giannis Antetokounmpo)
लिस्ट में पांचवें नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी जियानिस एंटेटोकोनम्पो को जगह दी गई। उनकी कमाई 111 मिलियन यूएस डॉलर, भारतीय मुद्रा में 925 करोड़ रुपये रही। उन्होंने सबसे ज्यादा ऑफ द फील्ड कमाई की, जो कि 65 मिलियन डॉलर रही। वहीं, ऑन द फील्ड उन्हें 46 मिलियन डॉलर मिले।
richest athletes,richest athletes in the world,highest paid athletes,highest paid athletes in the world,top 5 richest athletes in the world 2024,top 10 highest paid athletes,top 10 richest athletes in the world,richest athletes 2024,richest athlete,highest paid athletes 2024,top 10 richest athletes,richest athletes in the world 2023,top 10 richest athletes in the world 2022