आप का प्रचार अभियान तेज, गठबंधन की अनिश्चितता बरकरार
आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि एक केन्द्रीय वार रूम बनाया जाएगा जहां से सभी तरह के प्रचार पर नजर रखी जाएगी। सभी लोकसभा क्षेत्रों में वार रूम बनाये जाएंगे और ये सातों वार रूम केन्द्रीय कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे। ;
ये भी देखें:दो जगह से राहुल के चुनाव लड़ने पर अमेठी में न ज्यादा शिकवा न ज्यादा ग़म
आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि एक केन्द्रीय वार रूम बनाया जाएगा जहां से सभी तरह के प्रचार पर नजर रखी जाएगी। सभी लोकसभा क्षेत्रों में वार रूम बनाये जाएंगे और ये सातों वार रूम केन्द्रीय कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे।
ये भी देखें:आईपीएल: चेन्नई ने फतह किया कोटला का किला, दिल्ली को 6 विकेट से हराया
राय ने कहा, ‘‘सभी संसदीय क्षेत्र में एक एक पर्यवेक्षक की तैनाती के साथ कुल सात पर्यवेक्षक भी तैनात किये जाएंगे। 14 लोगों की सहभागिता वाली एक आपात प्रतिक्रिया फीडबैक टीम भी बनाई जाएगी जो प्रचार रैलियों की निरीक्षण करेगी।’’
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए 560 टीमें तैनात की जाएंगी और कुल 1.5 लाख लोगों की सहभागिता देखने को मिलेगी।
(भाषा)
नयी दिल्ली: कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर व्याप्त अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 1.5 लाख कार्यकर्ताओं को शामिल करने की योजना के साथ अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।