कांग्रेस जो 55 वर्षों में नहीं कर सकी वो मोदी ने पांच सालों में कर दिखाया: शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक क्या किया है। कांग्रेस जो 55 वर्षों में नहीं कर पाई, वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मात्र पांच वर्षों में कर दिखाया। 

Update:2019-04-28 20:32 IST
अमित शाह की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक क्या किया है। कांग्रेस जो 55 वर्षों में नहीं कर पाई, वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मात्र पांच वर्षों में कर दिखाया। मोदी सरकार में करीब 50 करोड़ गरीबों को बड़ी बीमारियों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।

रविवार को बाराबंकी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत के समर्थन में भाजपा विजय संकल्प रैली करने निन्दूरा के प्रेरणा विद्यालय पहुंचे अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मौनी बाबा बनकर देश में असुरक्षा का माहौल पैदा किया लेकिन मोदी 56 इंच की छाती वाले नेता हैं।

ये भी पढ़ें...बिहार को जंगलराज से मुक्ति नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने दी: अमित शाह

एयर स्ट्राइक करके मोदी ने खुद को मजबूत इरादे वाला नेता साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू, राहुल बाबा और बहनजी आपको आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना है तो कीजिए, लेकिन अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो भारत से गोला जाएगा। शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ सपा-बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में मातम पसरा था।

उन्होंने कहा कि हम कश्मीर से धारा 370 हटाकर दम लेंगे। पूरे देश से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम करेंगे।

अमित शाह ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार आई तो गुंडों को उल्टा लटकाने का काम किया। यहां अब गुंडों को पुलिस अल्टीमेटम देने के बाद ठोंक देती है।

ये भी पढ़ें...पलामू में बोले अमित शाह, BJP सत्ता में आयी तो कश्मीर से हटा देगी अनुच्छेद 370

प्रदेश में किसानों का धान और फसल खरीदी जा रही है। हमने किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया है। हमने डेढ़ लाख सिलेंडर बाराबंकी में देने का काम किया है। हमने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस से तीन गुना ज्यादा पैसा दिया।

अमित शाह ने कहा कि मैं यहां किसी विपक्ष को जवाब देने नहीं आया हूं, बल्कि बाराबंकी की जनता को जवाब देने आया हूं। बाराबंकी की जनता हमारी माई-बाप है। बहन जी और सपा ने केवल जाति के नाम पर योजनाओं का लाभ देने का काम किया।

ये भी पढ़ें...शाह की धमकी- वहां से गोली आएगी तो उसके जवाब में गोला जाएगा

 

Tags: