आज से समाप्त होगा चुनावी बोल बचन का दौर, इन दिग्गजों का सियासी इम्तिहान

शुक्रवार शाम से सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार समाप्त हो जाएगा और इसके साथ ही चुनावी बोल बचन से भी मुक्ति मिलेगी। प्रचार समाप्त होने की समय सीमा के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

Update: 2019-05-17 06:41 GMT

लखनऊ : शुक्रवार शाम से सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार समाप्त हो जाएगा और इसके साथ ही चुनावी बोल बचन से भी मुक्ति मिलेगी। प्रचार समाप्त होने की समय सीमा के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

ये भी देखें : बधाई हो: कोचिंग का प्यार हर पल रहा साथ, आयुष्मान का साथ ताहिरा के बेहद पास

सातवें चरण में पूर्वांचल के जिन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है वो हैं महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज।

ये भी देखें : दोबारा शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करना पड़ा भारी, महिला पर तेजाबी हमला

अंतिम चरण में कुल 167 उम्मीदवारों का सियासी इम्तिहान होगा।

दिग्गज मैदान में

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय

मीरजापुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल

कुशीनगर से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह

महाराजगंज से भाजपा सांसद व प्रत्याशी पंकज चौधरी

Tags: