रायबरेली-अमेठी के बदले कांग्रेस ने गठबंधन को दी ये सात सीटें

उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को फायदा नहीं होने देंगे हम बीजेपी को किसी भी तरह से मदद नहीं पहुंचाने देंगे और इस पर सभी सहयोगी हमारे सहमत हैं। महान दल के लोगों को हम विधानसभा में सहयोगी बनाएंगे लेकिन लोकसभा में जहां भी वह चाहेंगे वहां से हम से लड़ाएंगे।

Update:2019-03-17 15:51 IST

लखनऊ: कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी आज से यूपी के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह आज राजधानी में कांग्रेस के उम्मीदवारों पूर्व विधायक व सांसदों के साथ चुनाव का मंथन किया। इसके बाद यूपी कांग्रेस के प्रदेश अखिलेश राजबब्बर ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जहां से लड़ेंगे चुनाव वह सीट हम छोड़ेंगे, हमने उनके सभी सहयोगियों के लिए वह सीट छोड़ देंगे।

बता दें कि कांग्रेस ने सपा बसपा गठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ी इसमें सबसे पहली सीट मैनपुरी कन्नौज फिरोजाबाद मायावती के लिए वह जहां से भी चुनाव लड़ना चाहे उनके लिए वह भी सीट लोकदल के लिए जहां से जयंत चुनाव में वहां से अजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें— ऐसी भी क्या जल्दबाजी थी ‘हुजूर’ ओवर एज युवाओं को भी बना दिया सिपाही!

राजबब्बर ने कहा कि हमारा प्रयास है जो जमीनी लोग हैं हम उन्हें अपने साथ लेकर चलें जो पिछड़ी जातियों की राजनीति करते हैं जो दबे कुचले लोगों की राजनीति करते हैं हम उन्हें साथ लाना चाहते हैं इसलिए हमने अपना दल को 2 सीट दी है अपना दल के लिए दो सीटें हमने जो छोड़ी हैं उनमें गोंडा और पीलीभीत हमने उनके लिए छोड़ी है और हम सोने लाल पटेल की पार्टी को ही असली अपना दल मानते हैं पंकज निरंजन सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी ने भी कांग्रेस को दिया समर्थन इसके लिए 7 सीटों का समझौता किया है जिनमें से 5 सीटों पर वह अपनी सिंबल से लड़ेंगे और 2 सीटों पर कांग्रेस अपने सिंबल से उन्हें समर्थन लेकर लड़ाई की झांसी चंदौली एटा बस्ती एक और सीट जो अपने सिंबल से लड़ेंगे वह यह तय करेंगे गाजीपुर हम अपने सिंबल से लड़ेंगे एक सीट और समझौते में तय होगी।

उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को फायदा नहीं होने देंगे हम बीजेपी को किसी भी तरह से मदद नहीं पहुंचाने देंगे और इस पर सभी सहयोगी हमारे सहमत हैं। महान दल के लोगों को हम विधानसभा में सहयोगी बनाएंगे लेकिन लोकसभा में जहां भी वह चाहेंगे वहां से हम से लड़ाएंगे।

ये भी पढ़ें— परंपरा के नाम पर आज भी यहां 14 की उम्र में ही तवायफ बना दी जाती हैं लड़कियां

कांग्रेस ने सपा-बसपा-रालोद गठबन्धन की सीट छोड़ी,

गठबन्धन द्वारा रायबरेली और अमेठी सीटों के बदले दी सात सीटें,

मैनपुरी,कन्नौज,फिरोजाबाद,मायावती की चुनावी सीट

रालोद की जयंत और अजीत सिंह की चनावी सीट और एक सीट और,

अपना दल के लिए भी कांग्रेस ने छौंड़ी 2 सीटें,

गोंडा और पीलीभीत सीट मिलीं, कृषणा पटेल के अपना दल के लिए,

कांग्रेस ने किया जन अधिकार पार्टी से गठबंधन

मिल जुलकर लड़ेंगे 7 सीटें,

5 सीट जन अधिकार पार्टी और 2 सीट कांग्रेस के सिम्बल पर डिसाइड

झांसी, चंदौली, एटा बस्ती तथा एक और सीट अपने सिम्बल पर

गाजीपुर और एक अन्य सीट कांग्रेस के सिम्बल पर लड़ी जायेगी।

कांग्रेस 71 सीट पर लड़ेगी चुनाव।

अजित सिंह,अखिलेश,मुलायम, डिम्पल,समेत माया ,के खिलाफ नहीं होगा प्रत्याशी

ये भी पढ़ें— चुनाव : वाईएसआरसीपी ने लोकसभा, विधानसभा के लिए घोषित किए उम्मीदवार

Tags: