'मिशन शक्ति' पर भाषण देकर पीएम ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन: EC
चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन शक्ति की घोषणा के संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है । आयोग ने कहा है कि मोदी के संबोधन में किसी भी तरह से उनकी पार्टी का प्रचार नहीं किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वोट की अपील नहीं की थी।
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन शक्ति की घोषणा के संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है । आयोग ने कहा है कि मोदी के संबोधन में किसी भी तरह से उनकी पार्टी का प्रचार नहीं किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वोट की अपील नहीं की थी।
बताते चले कि बुधवार को प्रधानमंत्री ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता का ऐलान करने के लिए देश को संबोधित किया था। लेकिन प्रधानमंत्री का ये संबोधन विपक्षी पार्टियों को नहीं भाया और उन्होंने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी। जिस पर चुनाव आयोग की तरफ से प्रधानमंत्री के संबोधन की जांच करने की बात कही गई थी। आयोग ने इसके लिए टीम का गठन भी किया था, लेफ्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने इस भाषण पर शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें...चुनाव आयोग जांच करेगा कि PM का संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं
नीति आयोग के उपाध्यक्ष की भी बढ़ सकती है मुश्किलें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा न्याय योजना का ऐलान किए जाने पर राजनीतिक भूचाल आ गया। कांग्रेस की इस योजना की आलोचना करने वालों में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी शामिल थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि इस प्रकार की योजना कभी लागू नहीं की जा सकती है। जिसपर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है। दरअसल, विपक्षी पार्टियों का आरोप था कि राजीव कुमार एक संवैधानिक पद पर हैं ऐसे में उन्हें राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...मुश्किल में फंसी ‘PM नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर नोटिस जारी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिए गए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर भी चुनाव आयोग की नज़र पड़ी। दरअसल, इस वीडियो की बीजेपी की चुनाव समिति के सदस्य नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। अब आयोग ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि इस कैंपेन का चुनाव में इस्तेमाल करने से पहले उनकी इजाजत नहीं ली गई थी, ऐसे में इसको लेकर नोटिस दिया गया है और जवाब मांगा गया है।
पीएम मोदी की बायोपिक पर प्रोड्यूसर्स को नोटिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बॉलीवुड फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होनी है, विपक्षी पार्टियों का कहना था कि ये एक प्रोपेगेंडा फिल्म है इसलिए इसे चुनाव तारीखों तक टाल दिया जाए। इसी पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग ने फिल्म के सभी प्रोड्यूसर्स को नोटिस थमाया है और विस्तार में जवाब मांगा है। बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें...सिर्फ एक वोटर के लिए पूरे दिन पैदल चलते हैं चुनाव आयोग के अधिकारी