ड्यूटी को सजा न समझे, बल्कि चुनौती समझकर कार्य करें- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल- वेंकटेश्वर लू ने लोक सभा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया है कि लोकतंत्र के इस महात्योहार को सफल बनाने के लिए वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्यबोध के साथ कार्य करें।
लखनऊ : प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल- वेंकटेश्वर लू ने लोक सभा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया है कि लोकतंत्र के इस महात्योहार को सफल बनाने के लिए वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्यबोध के साथ कार्य करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज यहाॅ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
ये भी देखें : मोहसिन रजा का राहुल पर तंज, सशक्त चौकीदार होता है तो चोरों में मचती है खलबली
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए लगाये गये कर्मचारियों को यह बोध नहीं होना चाहिए कि उन्हें यह कार्य बतौर सजा के रूप में करना है, बल्कि इसे चुनौती समझकर हर्षोल्लास एवं प्रेम से कार्य करते हुए चुनाव कार्य को सफल बनाना है। सभी लोग लोक कल्याण की भावना से प्रेरित होकर निर्वाचन कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
ये भी देखें : इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस में विरोध, सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता
वेंकटेश्वर लू ने कहा जिस प्रकार से हम सभी अपने त्योहारों को हर्षाेल्लास, प्रेम एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाते हैं, ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र के इस महापर्व को भी मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को निर्भीक होकर मतदान अवश्य करना चाहिए। होली मिलन समारोह को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र तथा ब्रह्मदेव राम तिवारी ने भी सम्बोंधित किया। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 अलका वर्मा, आर0सी0 राय एवं अनिल कुमार सिंह के अलावा निर्वाचन कार्य से जुडे अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।