उड़ीसा में PM ने कहा- दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार और यहां BJP सरकार बन रही है

पीएम मोदी ने अंत में कहा कि 2022 तक ओडिशा के हर गरीब, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवार के पास अपना पक्का घर हो, ये लक्ष्य लेकर हम चल रहे हैं। यहां जो भाजपा की नई सरकार बनेगी और दिल्ली में फिर एक बार भाजपा सरकार बनेगी, तो वो सरकार ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना भी लागू करेगी।;

Update:2019-04-16 12:26 IST

उड़ीसा: पीएम मोदी आज उड़ीसा के संंबलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद ओडिशा से जो संकेत आये हैं उससे साफ़ है कि दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार और ओडिशा में भाजपा सरकार बनने जा रही है। हमारे देश में सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। कमी रही है तो उस पैसे के सही इस्तेमाल की। पहले की सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि जितने पैसे भेजे जा रहे हैं, वो आप तक पूरे पहुंचें या नहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने सालों तक ये भ्रष्टाचार चल रहा था लेकिन इसे कोई रोकने वाला नहीं था। अब मोदी की सरकार ने, आपके इस चौकीदार की सरकार ने ये व्यवस्था बनाई है कि सरकार अगर 100 पैसे भेजे, तो पूरे 100 पैसे देश के गरीबों पर खर्च हों। आपने दिल्ली में एक मजबूर और भ्रष्ट सरकार भी देखी है। ये वो सरकार थी जो आपको मिलने वाली चीनी में घोटाला कर जाती थी। जो आपको मिलने वाले राशन में घोटाला कर जाती थी। जो किसानों को मिलने वाले यूरिया में घोटाला कर जाती थी।

ये भी पढ़ें— ‘सांड की आंख’ फर्स्ट लुक: तापसी और भूमि बनी दादी बोलीं, तन बूढ़ा होता है मन नहीं…

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की भ्रष्ट और कमजोर सरकारों का ही परिणाम है कि आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी संपन्न ओडिशा की जनता गरीब ही रही। क्षेत्र और जात-पात के आधार पर भेदभाव यही कांग्रेस और बीजेडी की उपलब्धि रही है। जब इस चौकीदार ने विपक्षियों के भ्रष्टाचार के कारोबार पर प्रहार किया तो इनको इतना कष्ट हुआ है कि ये मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं। 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तो ओडिशा के किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधी मदद की व्यवस्था हम करने वाले हैं। कोई भी दलाल आपके पैसे पर पंजा नहीं मार पायेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की नई सरकार बनने पर एक जल शक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा। इसके तहत देशभर की नदियों के, समुद्र के, बारिश के पानी को जरुरतमंदों तक पहुंचाने का मिशन चलाया जाएगा। इससे पानी से जुड़ी समस्याएं कम हो पाएंगी। जमीन के नीचे की सम्पदा और यहां के जंगलों की समृद्धि ओडिशा की शक्ति है। ओडिशा की यही शक्ति भारत को ताकत दे रही है। लेकिन इन जंगलों में रहने वालों की पूछ नहीं बल्कि लूट हुई है।

ये भी पढ़ें— विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित लेकिन फोकस फिलहाल आईपीएल पर : चहल

पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस चौकीदार ने बरसों पुराना खनन कानून बदला। ये तय किया कि जो भी संपदा यहां से निकलती है, उसका एक निश्चित हिस्सा यहीं के विकास में लगना जरूरी है। जिनकी प्राथमिकता सिर्फ मलाई खाने की रही हो, उनको आपकी चिंता कैसे होगी? चिटफंड और खनन माफिया को ही अगर सरकारें संरक्षण देती रहेंगी, तो सामान्य मानवी की चिंता कैसे संभव है। कोल ब्लाक घोटाले पर कैसे उंगली उठी है ये भी लोग जानते हैं।

पीएम मोदी ने अंत में कहा कि 2022 तक ओडिशा के हर गरीब, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवार के पास अपना पक्का घर हो, ये लक्ष्य लेकर हम चल रहे हैं। यहां जो भाजपा की नई सरकार बनेगी और दिल्ली में फिर एक बार भाजपा सरकार बनेगी, तो वो सरकार ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना भी लागू करेगी। इस योजना के लागू होने के बाद यहां के गरीब परिवारों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पूरे देश के अस्पतालों में हो सकेगा।

ये भी पढ़ें— राजनाथ सिंह नामांकन के लिए BJP कार्यालय से निकले, तस्वीरों में देखें समर्थकों के उत्साह

Tags: