दुनिया में कोई पाकिस्तान को घास डालने वाला नहीं है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भागलपुर के बुनकर भाई-बहनों और व्यापारियों की हर समस्या का मुझे आभास है। भागलपुरी सिल्क उद्योग को मजबूत करने लिए एनडीए सरकार पूरे प्रयास कर रही है।

Update:2019-04-11 12:45 IST

भागलपुर : पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भागलपुर के बुनकर भाई-बहनों और व्यापारियों की हर समस्या का मुझे आभास है। भागलपुरी सिल्क उद्योग को मजबूत करने लिए एनडीए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए हमारा संकल्प अब देशभर के व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाने का है।

ये भी देखें : आयोग ने दिया संजीव बालियान को जवाब- बगैर पहचान के कोई नहीं डाल रहा वोट

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था। कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए।

क्या कहा पीएम ने

आज पाकिस्तान के हुकमरान हों या आतंक के आका, डर उनके चहेरे पर दिख रहा है। वो दुनिया में जाकर अपने डर का रोना रो रहे है। लेकिन दुनिया में कोई पाकिस्तान को घास डालने वाला नहीं है: पीएम मोदी

गंगा की साफ-सफाई को लेकर कांग्रेस सरकार में पैसा बहा दिया गया लेकिन गंगा मईया की स्थिति नहीं सुधरी। हमारी योजनाओं के परिणाम अब दिखाई देने शुरू हो गए हैं: पीएम मोदी

एक तरफ इनका यह डर है और दूसरी तरफ विकास के प्रति हमारा ट्रैक रेकॉर्ड है: पीएम मोदी

देश के सामान्य मानवी को सुरक्षा कवच देने वाली सारी योजनाएं इसलिए शुरू कर पाया हूं, क्योंकि आपने मुझे जिम्मेदारी दी है। निरंतर मुझे अपना आशीर्वाद, अपना समर्थन दिया है। सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या फिर देश की सीमा की, ये सबसे जरूरी है: पीएम मोदी

23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। जब मोदी सरकार बनेगी तब किसानों के लिए हमने अभी पांच एकड़ का जो नियम बनाया था उसको हटा देंगे। देश के सभी किसानों को लाभ देंगे: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें…इस भाजपा प्रत्याशी ने किया ऐसा काम कि हो गया मामला दर्ज

बड़े अस्पताल सिर्फ अमीर की पहुंच में होते थे, यह भी हमने बहुत देखा है। लेकिन गरीब भी आयुष्मान हो सकता है। उसको भी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। इसे मुमकिन होते हुए आपने देखा है: पीएम मोदी

एनडीए सरकार की नीति स्पष्ट है आतंकवादियों और नक्सलियों से निपटने के लिए हमारे सुरक्षाबलों को खुली छूट रहेगी : पीएम मोदी

सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है। कांग्रेस की सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में ही उलझकर रह जाती थी: पीएम मोदी

नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है, बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है: पीएम मोदी, बिहार के भागलपुर में

गरीब को पक्का मकान, रसोई गैस देने का काम पहले नामुमकिन लगता था, इसे मुमकिन बनाने का काम भी इसी प्रधान सेवक ने किया: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें…कल सोनिया गांधी रायबरेली से करेंगी नामांकन, ये है पूरा कार्यक्रम

छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन का हमारा संकल्प है, अब किसान को भी पेंशन मिलेगा: पीएम मोदी

गरीब को पक्का मकान, रसोई गैस देने का काम पहले नामुमकिन लगता था, इसे मुमकिन बनाने का काम भी इसी प्रधान सेवक ने किया: पीएम मोदी

किसानों के नाम पर अपने लिए राजनीतिक रास्ते तो बहुतों ने बनाए लेकिन स्थिति में सुधार नहीं आया: पीएम मोदी

पांच वर्षों में ऐसे-ऐसे काम हुए हैं जो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। 70 साल से आपने लाल बत्ती के रौब को देखा लिया, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की। एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया: पीएम मोदी



Tags: